गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, हाइवे की जगह सामने आया तालाब, जा गिरी कार

गूगल मैप के गलत नेविगेशन के चलते यूपी में एक बार फिर से हादसा हो गया. सहारनपुर में कार में सवार 4 लड़के तालाब में जा गिरे. शीशे तोड़कर वे किसी तरह से बाहर निकले. गनीमत ये रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची.

गूगल मैप ने फिर दिया धोखा

गूगल मैप के गलत नेविगेशन के कारण सहारनपुर के सरसावा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक मेरठ के रहने वाले चार लड़के हरियाणा के शाहबाद स्थित मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. वे गूगल मैप के हिसाब से गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे. इसी दौरान गलत नेविगेशन के चलते उनकी कार तालाब में जा गिरी.

तालाब में जा गिरी कार

घटना उस वक्त हुई जब चारों दोस्त मेरठ से हरियाणा जा रहे थे. उन्होंने गूगल मैप पर मंदिर की लोकेशन सेट की थी. गूगल मैप ने उन्हें हाइवे के बजाय सिरोही पैलेस वाले रास्ते पर ले गया. इस रास्ते पर आगे एक गहरा तालाब था, जो रात के अंधेरे में नजर नहीं आया. कार चला रहे लड़के ने आनन- फनन में ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार तालाब में उतर चुकी थी. हांलाकि वे सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

इसके बाद उनकी कार में पानी भरने लगा और दरवाजे लॉक हो गए. उन्होंने हिम्मत दिखाई और गाड़ी के शीशे नीचे करके तालाब से बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया. आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर की मदद से किसी तरह कार को बाहर निकाला गया.

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

उनका कहना है कि गूगल मैप की मिसगाइडिंग की वजह से ये हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि मैप ने उन्हें गलत रास्ते पर भेज दिया, जिसके कारण वे लोग तालाब में फंस गए. अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. ये ऐसा पहला मौका नहीं था.

जब गूगल मैप के गलत नेविगेशन की वजह से हादसा हुआ हो. इससे पहले भी कई जगहों पर ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इस घटना ने एक बार फिर गूगल मैप की सटीकता पर अहम सवाल खड़े कर दिए हैं.