गोकशों से भिड़ी महिला दरोगा, पिस्टल लहराते बदमाशों को दौड़ाया, एक को मारी गोली
सहारनपुर में एक महिला दरोगा ने अकेले दम पर गोकशी का प्रयास विफल किया. उन्होंने गोकशों के साथ मुठभेड़ में एक को पैर में गोली मारी. जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने भी महिला दरोगा की बहादुरी की प्रशंसा की है.

सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान थाना नागल में तैनात महिला दरोगा सुमन यादव ने बहादुरी दिखाते हुए मोर्चा संभाला. उन्होंने पिस्टल लहराते अकेले बदमाशों को दौड़ाया. इस दौरान एक एक गोकश को पैर में गोली भी मारी. पुलिस टीम ने मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.
महिला दरोगा सुमन यादव की बहादुरी की अब प्रशंसा हो रही है. उन्होंने गौकशों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक छोटे बछड़े को भी बचाया है, जिसे बदमाश गोकशी के इरादे से ले जा रहे थे. घायल बदमाश का नाम सलीम उर्फ काला बताया जा रहा है, जबकि गिरफ्तार अन्य आरोपियों की पहचान भूरा उर्फ मोहम्मद इमरान, रशीद, आसिफ और फिरोज के रूप में हुई है.
पिस्टल लहराते बदमाशों की ओर दौड़ीं महिला दरोगा
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गोकश गौवंश को काटने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना नागल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार बदमाश भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दरोगा सुमन यादव आगे बढ़ीं और पिस्टल लहराते हुए बदमाशों की ओर दौड़ पड़ीं.
इस दौरान उन्होंने एक आरोपी को पैर में गोली मारी. जिससे सभी चौरों गौ तस्कर की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस, गोकशी के उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इन सभी के खिलाफ गोकशी और अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.
एसएसपी ने महिला दरोगा की प्रशंसा की
एसएसपी ने इस कार्रवाई पर गर्व जताते हुए कहा कि महिला दरोगा सुमन यादव और उनकी टीम ने सराहनीय साहस दिखाया है. एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. गोकशी जैसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों को इसपर शख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
वही ग्रामीण भी इलाके में बढ़ते गोकशी की घटना से काफी परेशान थे. इस कार्रवाई के बाद सभी ने राहत की सांस ली. साथ ही महिला दरोगा की हिम्मत की सराहना की. क्षेत्र में यह मुठभेड़ चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस ऐसे बदमाश की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है.