छत पर है मौत का तार, डीएम अंकल हटवा दो ना… संभल में वायरल हुई 2 मासूम बच्चियों की भावुक अपील

संभल में दो मासूम बच्चियों का DM से भावुक अपील वाला वीडियो वायरल हुआ है. उनकी छत के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार, जिसे वे 'मौत का तार' बताती हैं, 15 साल से बंद होने के बावजूद खतरा बना हुआ है. बच्चियों की इस गुहार ने प्रशासन की लापरवाही उजागर की है.

संभल में हाईटेंशन लाइन के साथ बच्चियों का परिवार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दो मासूम बच्चियों का है. इसमें वह जिले के डीएम से अपनी छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने की गुहार कर रही हैं. बच्चियों की यह भावुक गुहार सुनकर प्रशासन से लेकर आम लोगों तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो में बच्चियों ने हर पल मंडराते खतरे के प्रति प्रशासन को आगाह किया है.

यह बच्चियां संभल के कोतवाली चंदौसी क्षेत्र स्थित गणेश कॉलोनी के पीछे सीता आश्रम रोड गुलडेरा के पास की है. यहां सरकारी ट्यूबेल के पास रहने वाली इन दोनों बच्चियों ने अपने घर की छत के ठीक ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को लेकर प्रशासन से प्रार्थना की है. इसमें बताया है कि यह लाइन करीब 15 साल से बंद है, लेकिन आज भी इसके तार मौत बनकर उसके घर के ऊपर झूल रहे हैं.

बच्चियों की आंखों में झलक रहा डर

ऐसे हालात में बच्चियों की आंखों में डर साफ झलकता है. उनकी आवाज़ में बेबसी नजर आ रही है, लेकिन उनके शब्दों में एक उम्मीद है. वह कहती हैं कि “हेलो डीएम अंकल… प्लीज हमारा छत के ऊपर से ये तार हटवा दीजिए. इसकी वजह से छत पर दूसरी मंजिल बनाना तो दूर, हम छत पर भी नहीं जा पा रहे हैं. बहुत परेशानी है.” इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाया सवाल

एक यूजर ने लिखा है कि सवाल यह नहीं है कि लाइन चालू है या बंद. बल्कि सवाल यह है कि अगर अचानक इसमें करंट आ गया, तो जिम्मेदारी किसकी होगी? लोग प्रशासन की इस लापरवाही पर बिजली निगम और प्रशासन की खिंचाई भी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना यह है कि डीएम संभल राजेंद्र पैसिया इन बच्चियों की गुहार सुनते हैं कि नहीं.