पति करता रेकी, भाई के साथ खुद अंजाम देती वारदात; नोएडा की लेडी डॉन की कहानी
नोएडा पुलिस ने एक लेडी डॉन रूबीना और उसके चोरी गैंग को गिरफ्तार किया है. रूबीना अपने पति व भाई के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी. पति रेकी करता, रूबीना प्लानिंग कर भाई संग घरों में घुसकर चोरी करती थी. पुलिस ने गिरोह से 20 लाख से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा की पुलिस ने एक लेडी डॉन को अरेस्ट करते हुए उसके गैंग का खुलासा का किया है. यह लेडी डॉन अपने पति, भाई और उसके दोस्त के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी. इसका पति अपने दोस्त के साथ दिन में रेकी करता था. इसके बाद लेडी डॉन खुद वारदात की प्लानिंग करती और फिर अपने भाई के साथ घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम देती थी. फिर चोरी के माल का बंटवारा भी यह खुद करती थी. पुलिस ने चारों चोरों को अरेस्ट करते हुए इनके पास से 20 लाख रुपये से भी अधिक कीमत का चोरीशुदा माल बरामद किया है.
मामला नोएडा में थाना सेक्टर-49 का है. पुलिस की पूछताछ में इस लेडी डॉन ने अपनी पहचान रुबीना बताया. पुलिस ने इसकी पहचान उसके पति आशीष, भाई शाहरुख और आशीष के दोस्त विशाल को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में रूबीना ने बताया कि वह खुद इस गैंग को ऑपरेट करती थी. उसके गैंग में पति आशीष और उसके दोस्त विशाल को दिन के समय में रेकी करने की जिम्मेदारी थी. इसके बाद वह वारदात की प्लानिंग करने के बाद अपने भाई शाहरुख के घर साथ रात में घरों में घुसती और चोरी कर फरार हो जाती. वारदात के दौरान उसका पति भी अपने दोस्त के साथ मदद के लिए मौजूद रहता था.
खुद करती चोरी के माल का बंटवारा
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के मुताबिक वारदात के बाद रूबीना ही चोरी के माल में सभी साथियों की हिस्सेदारी तय करती थी. पुलिस की पूछताछ में रूबीना ने बताया कि चोरी के माल में सभी लोग अपनी अपनी जरूरत का सामान छांट लेते थे और उसका इस्तेमाल करते थे. इसके बाद बचे हुए सामान को वह राह चलते लोगों को बेच दिया करते थे. डीसीपी के मुताबिक इस गिरोह ने 13-14 दिसंबर की ही रात सेक्टर-49 नोएडा स्थित एक मकान में वारदात को अंजाम दिया था. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई थी. इसी फुटेज के जरिए इनकी पहचान कर गिरफ्तार किया गया है.
कार-बाइक, हर चीज पर करते थे हाथ साफ
डीसीपी के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से चोरी की होंडा BRIO कार, 2 बाइक, 1 LED, 2 लैपटॉप, 1 सिलाई मशीन, 1 ग्राइंडर, हीटर, क्रॉम्पटन का मोटर पंप मिला है. इसके अलावा इनके पास से सोने की चेन, अंगूठी, कड़े, चांदी के सिक्के, चांदी के सेट, विदेशी करेंसी के 10 नोट, कीमती घड़ियां, 45 हजार रुपये नगद भी बरामद हुए हैं. इस गैंग के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. अब पुलिस इन सभी मुकदमों को कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है.
