2 नए थाने बने, खुली 4 चौकियां… जेवर एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे तक होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए 2 नए थाने और 4 अस्थायी चौकियां स्थापित की हैं. ये कदम यात्रियों की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन सहायता सुनिश्चित करेंगे. इन स्थानों पर आधुनिक सीसीटीवी और डिजिटल पुलिसिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिससे रियल-टाइम निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया संभव होगी.

नोएडा एयरपोर्ट

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे तक और आसपास के एरिया में सुरक्षा के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने कड़े इंतजाम कर दिए हैं. इसके लिए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने दो नए थाने और चार अस्थाई पुलिस चौकियों का गठन करने किया है. एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इन थानों और चौकियों पर प्रभारी समेत जरूरी स्टॉफ की तैनाती हो जाएगी.

योजना के मुताबिक एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन सहायता के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. इसी क्रम में यहां की सुरक्षा को उच्चस्तरीय और तकनीक आधारित बनाने के लिए जेवर डोमेस्टिक टर्मिनल पुलिस स्टेशन की स्थापना एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर की गई है. वहीं जेवर इंटरनेशनल टर्मिनल पुलिस स्टेशन को एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर स्थापित किया जा रहा है.

यहां बने थाने और चौकियां

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक जेवर डोमेस्टिक टर्मिनल पुलिस स्टेशन पर 1 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक, 9 मुख्य आरक्षी, 15 आरक्षी, 2 चालक आरक्षी, 3 कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती होगी. इसी क्रम में एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों पर 4 अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं. इसमें जेवर थाना क्षेत्र (जेवर इंटरचेंज), रबूपुरा थाना क्षेत्र (करौरल अंडरपास), दनकौर थाना क्षेत्र(अच्छेजा कट) और दादरी थाना क्षेत्र(बील कट) शामिल है. इन चारों चौकियों पर कुल 49 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा चुकी है.

डिजिटल पुलिसिंग सिस्टम

सीपी नोएडा के मुताबिक इन चौकियों को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली–मुंबई हाईवे से एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि सभी चौकियों पर अत्याधुनिक तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इनकी निगरानी केंद्रीय कंट्रोल रूम से की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों नए पुलिस थानों और अस्थायी चौकियों को डिजिटल पुलिसिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. इससे रियल-टाइम सूचना का त्वरित आदान-प्रदान संभव होगा. इसके साथ ही यातायात नियंत्रण के लिए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है.

हर चौकी पर पीआरवी

आपात स्थिति में त्वरित राहत के लिए स्थानीय अस्पतालों और एम्बुलेंस सेवाओं के साथ भी इंटीग्रेटेड सिस्टम विकसित किया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्र को देखते हुए सभी अस्थायी पुलिस चौकियों पर एक-एक पीआरवी (112) वाहन तैनात किए गए हैं. ये वाहन एयरपोर्ट सुरक्षा मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग करेंगे और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराएंगे. नए थाने और चौकियां कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी.