UP: लेखपाल भर्ती के मेन्स एग्जाम की डेट घोषित, 28 जनवरी तक जमा होंगे आवेदन; यहां जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद ने प्रदेश में खाली पड़े लेखपालों के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके लिए 29 दिसंबर से शुल्क ऑनलाइन जमा होगा. वहीं 28 जनवरी तक आवेदन जमा होंगे. इस भर्ती के लिए आए आवेनों की छंटनी 4 फरवरी तक होगी.

उत्तर प्रदेश में निकली लेखपाल भर्ती

उत्तर प्रदेश में 7994 लेखपालों की भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की ओर से आयोग ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया है. इसमें बताया है कि राजस्व परिषद में खाली पदों के सापेक्ष यह भर्ती होने जा रही है. इसके लिए 29 दिसंबर से शुल्क ऑनलाइन जमा होंगे. वहीं 28 जनवरी तक इसके लिए आवेदन जमा होंगे.

वहीं, आवेदनों की छंटनी 4 फरवरी तक होगी. आयोग ने साफ कर दिया है कि 28 जनवरी के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसमें निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन का प्रिंट आउट डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने अपने विज्ञापन में बताया है कि इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जो पूर्व में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 पास कर चुके हैं. इस विज्ञापन में बताया गया है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा स्कोर कार्ड दिया गया है.

मेन्स परीक्षा के लिए ये है योग्यता

अब लेखपाल भर्ती के मेन्स एग्जाम के लिए इसी नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर मेरिट तैयार किया जाएगा. फिर इसमें शार्टलिस्ट किए गए अभ्यथियों को मेन्स एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. आयोग स्पष्ट किया है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में वास्तविक स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या इससे कम या निगेटिव अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.

ऑनलाइन ही जमा होंगे आवेदन

आयोग ने आवेदन के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू किया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इस साइट के होमपेज पर लाइव एडवर्टिजमेंट सेगमेंट में यह विज्ञापन उपलब्ध है. इस पर क्लिक करते ही आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा. अभ्यर्थी यहां एक ही बार में सभी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. इसमें किसी तरह की चूक से बचने के लिए आयोग ने कुछ गाइड लाइन भी जारी की है.

बरतें ये सावधानी

  • आयोग ने अपनी गाइडलाइन में बताया कि आवेदन से पहले विज्ञापन को ठीक से पढ़े और सभी योग्यता पूरी होने पर ही आगे बढ़े.
  • आवेदन हर हाल में 28 जनवरी तक जरूर भर दें. साथ में योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र भी सबमिट करें.
  • आरक्षण या आयु सीमा में छूट के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित दस्तावेज भी लगाना है.
  • ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को एक अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच बना संबंधित सर्टिफिकेट संलग्न करना है.