शाहजहांपुर में 67 स्कूलों पर लगा ताला, आखिर DM ने क्यों लिया ये निर्णय?
शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 67 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की है. इन सभी स्कूलों को सील कर दिया गया है. साथ ही प्रत्येक स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. लेकिन सवाल है कि आखिर डीएम ने यह सख्त क्यों अपनाया है?

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 67 प्राइवेट स्कूलों पर तालाबंदी कर दी गई है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर इन स्कूलों पर ताला जड़ दिया गया है. विद्यालयों की तालाबंदी के साथ प्रति स्कूल एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. वहीं, जो स्कूल अब भी संचालित हैं, उन्हें तीन दिन के अंदर पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
सवाल है कि आखिर डीएम ने इन स्कूलों पर ऐसा सख्त रुख क्यों अपनाया है? इसको लेकर TV9 यूपी ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से खास बातचीत की है. शाहजहांपुर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लगातार जिलें में बिना मान्यता के स्कूल संचालित करने की शिकायतें मिल रही थी. जिनका संज्ञान लेकर ऐसे 67 स्कूलों को बंद करवाया गया है जो बिना मान्यता के संचालित किया जा रहे थे.
स्कूल खुले मिले तो लगेंगे हर दिन जुर्माना
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी स्कूलों पर 67 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही तीन दिवस के अंदर सभी स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए गए हैं. अगर कोई स्कूल खुल पाया जाता है तो 10 हजार रुपए प्रतिदिन का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाएगा. जुर्माने की राशि आरसी जारी करके वसूल की जाएगी.
डीएम ने आम जनता से भी की ये अपील
जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए ब्लॉक स्तर पर SDM की अध्यक्षता में टीमें बनाई गई थी. इसमें ABSA और BDO को शामिल कर कार्यवाही की गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आम जनता से भी अपील कि अगर ऐसा कोई स्कूल है तो उसकी सूचना प्रशासन से सांझा करें.
जिले के इन स्कूलों को बंद कराया गया
डीएम ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि इन स्कूलों में बिना योग्यता के शिक्षक पढ़ा रहे थे. जिले में मिर्जापुर में 6, निगोही में 7, मदनापुर में 5, भावलखेड़ा में 3, सिंधौली में 4, कटरा खुदागंज में 4, बंडा में 2, कांट में 6, जैतीपुर में 1, अल्हागंज में 13, कलान में 2, खुटार में 3, पुवायां में 9 और ददरौल में 2 स्कूलों को बंद कराया गया है.
रिपोर्ट- अरविंद त्रिपाठी, टीवी9 शाहजहांपुर



