कर्ज चुकाने के लिए गिरवी पर रखा घर, गाड़ी, गहना… लेकिन फिर जो हुआ सब रह हैरान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 26 अगस्त 2025 को एक हृदयविदारक घटना घटी. कर्ज से परेशान कारोबारी सचिन ग्रोवर (30) और उनकी पत्नी शिवानी (28) ने पहले अपने 4 साल के बेटे फतेह को जहर देकर मार डाला, फिर अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सचिन ने आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ का जिक्र किया. घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा इंक्लेव में हुई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है.