जब ट्रेनी IAS ने वकीलों के सामने कान पकड़कर लगाई पांच उठक-बैठक, ऐसा क्या हुआ?

शाहजहांपुर इस बार एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी की वजह से चर्चा में आ गया है. यहां पर EWS सर्टिफिकेट को लेकर तहसीलदार और एसडीएम के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर अधिवक्ता तीन दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

उठक-बैठक करते हुए ट्रेनी आईएएस (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में बीते तीन दिनों से चल रहे अधिवक्ता आंदोलन के बीच ट्रेनी IAS और हाल ही में आए एसडीएम रिंकू सिंह सुर्खियों में आ गए हैं. सुर्खियों में आने की वजह है उनका उठक बैठक करना. उन्होंने अधिवक्ताओं के सामने धरना स्थल पर सरेआम कान पकड़कर 5 बार उठक-बैठक लगाई. उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि, मौजूदा स्थिति को शांत किया जा सके. इसी प्रयास में उन्होंने उठक-बैठक भी लगा दी. उनकी उठक- बैठक वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है.

दरअसल, यहां के तहसील परिसर में EWS प्रमाण पत्र को लेकर तहसीलदार एवं SDM के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद की वजह से यहां के अधिवक्ताओं की तरफ से बीते तीन दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. बीती शाम DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने SDM पुवायां चित्रा निर्वाल को हटाकर नए ट्रेनी IAS रिंकू सिंह को पुवायां SDM के पद पर तैनात किया था. आज चार्ज लेने के बाद SDM पुवायां ट्रेनी IAS रिंकू सिंह जब इसी धरना स्थल पर जा रहे थे तो उसी दौरान एक अधिवक्ता को दीवार पर पेशाब करते देखकर नए एसडीएम ने आपत्ति जताई.

मैं तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी हूं

इस पर अधिवक्ता ने शौचालय की गंदगी का हवाला देते हुए कहा कि मैं ब्राह्मण हूं, जनेऊधारी हूं, गंदगी में नहीं जा सकता. इस बात से विवाद और गहरा गया. बढ़ते तनाव के बीच धरने पर पहुंचे एसडीएम ने अधिवक्ताओं को शांत करने के लिए मंच से कहा कि इस तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी मैं हूं, और यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं.

इसके बाद उन्होंने खुद ही कान पकड़कर 5 उठक-बैठक लगाईं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद प्रशासनिक क्षेत्र में चर्चा का विषय बने रिंकू सिंह की इस ‘विनम्र पहल’ को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

रिपोर्ट- अरविंद त्रिपाठी