पहले बहराइच, अब श्रावस्ती में भेड़िए की दहशत; तीन बकरियों का किया शिकार

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में भेड़िए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. पहले बहराइच में दहशत फैलाने के बाद अब भेड़िया श्रावस्ती के बनठीवा गांव में तीन बकरियों का शिकार कर चुका है. हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने खुद एकजुट होकर रात में पहरेदारी शुरू कर दी है, उन्हें बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा की चिंता है.

भेड़िए का आतंक

उत्तर प्रदेश के तराई वाले जिलों में जंगली जानवरों की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले बहराइच के लोग कई महीने तक भेड़िए और सियार की खौफ के साए में जी रहे थे, अब वही स्थिति श्रावस्ती जिले में देखने को मिल रही है. यहां भी भेड़िया का आतंक नजर आने लगा है. मंगलवार को ही भेड़िए ने गांव में हमला किया और तीन बकरियों को उठा ले गया. जानकारी होने पर लोगों ने हांक लगाई. इसके बाद भेड़िया खेत में बकरियों का अधखाया शव छोड़ कर भाग गया.

फिलहाल भेड़िये ने तीन बकरियों का शिकार भिनगा कोतवाली क्षेत्र के बनठीवा गांव में किया है, लेकिन खौफ इसके आसपास के इलाकों में भी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भेड़िए ने एक के बाद एक तीन बकरियों का शिकार किया. पहले शिकार को भेड़िए खूब आराम से उठाकर खेतों में ले गया और आधा खा गया. इसके बाद दूसरा शिकार किया. उस समय तक गांव वालों को पता नहीं चला. लेकिन जब तीसरी बार भेड़िया शिकार के लिए गांव में घुसा तो लोगों को खबर हो गई.

खौफ के साए में लोग

इसके बाद लोगों ने एकजुट होकर चारो ओर से हांक लगाई तो भेड़िया बकरी को छोड़ कर भाग गया. लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बकरी मर चुकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तो भेड़िए ने पालतू जानवरों का शिकार किया है. अब डर है कि कहीं बच्चों या महिलाओं पर ना हमला कर दे. इस संबंध में गांव वालों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही हाथों में लाठी डंडा लेकर खुद पहरेदारी शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

बनठीवा में रहने वाले अब्दुल बारी ने बताया कि भेड़िया गांव में घुसकर उनकी बकरी को उठा ले गया है. इसी प्रकार इसी गांव के रहने वाले कुतुबुद्दीन और जुबेर ने भी बताया कि भेड़िए ने उनके घर से भी बकरियों का शिकार किया है. इन तीनों ही बकरियों का शव खेतों में मिला है. हालात को देखते हुए गांव वालों ने खुद लाठी और भाला लेकर पहरेदारी करने लगे हैं. इसी बीच खेतों में भेड़िए के घूमने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गांव वालों की शिकायत पर भेड़िए की घेराबंदी शुरू कर दी गई है.