खेलते-खेलते करंट की चपेट में आया 4 साल का मासूम, कूलर के पास बचाने गई बड़ी मां की भी मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के एक घर में कूलर में करंट आ रहा था. इस करंट के आने को लेकर किसी को जानकारी नहीं थी. लिहाजा, घर का एक बच्चा कूलर के आसपास ही खेल रहा था. उसने अपना हाथ कूलर पर रखा तो वो उसकी चपेट में आ गया. इसके बाद उसकी बड़ी मां भी उसे बचाने के लिए गई.

कूलर (फाइल फोटो) Image Credit:

कभी-कभी कुछ हादसे इतने खतरनाक होते हैं कि वो जानलेवा बन जाते हैं. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक घर के कूलर में करंट उतर गया. करंट इतना ज्यादा था कि घर की बच्चा उसकी चपेट में आ गई. बच्चे को कूलर से चिपके हुए देख उसकी बड़ी मां दौड़ी लेकिन, वो भी करंट की चपेट में आ गईं. इस हादसे में मासूम के साथ-साथ बड़ी मां की भी जान चली गई. एक हादसे ने खुशहाल परिवार की जिंदगी को पलभर में मातम में बदल दिया. रोबर्ट्सगंज के बढ़ौली गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ.

तड़प रहा था मासूम

करंट का प्रवाह इतना ज्यादा तेज था कि बच्चा पूरी तरह से उसकी चपेट में था. उसे करंट से लगा हुआ देख मौके पर मौजूद बड़ी मां को कुछ नहीं सूझा. उन्हें लगा कि किसी तरह से मासूम को तड़पने न दूं, उसे बचा लूं. ऐसे में वो दौड़कर उसके पास पहुंची. नीता देवी को नहीं पता था कि वो भी करंट के प्रभाव में आ जाएंगी. बस कुछ समय में दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया.

घर के बेटे की मौत होने के बाद से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. गांव में मातम पसरा हुआ है, हर किसी की आंखें नम हैं. करंट ने दोनों की जिंदगी निगल ली. राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली के रहने वाले आनंद चौबे का इकलौता बेटा ध्रुव 4 साल का था. वो खेल रहा था उसी दौरान उसका हाथ किसी तरह चल रहे कुलर की बॉडी से छू गया.

कूलर में उतरे करंट की चपेट में मासूम को आया देख उसको बचाने के लिए उसकी बड़ी मां नीतू चौबे, जिनकी उम्र 40 साल है, वो बच्चे को बचाने के लिए दौड़ीं. बचाते वक्त वह भी करंट की चपेट में आ गईं. परिवार वालों ने जब तक कूलर को बंद किया तब तक दोनों अचेत हो गए थे. आनंद-फानन में उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. परिवार वाले यह सुनते ही दहाड़े मारकर रो पड़े. नीतू के एक बेटा और बेटी हैं.