मेरी बेटी को उसके पति ने मार डाला’, मुरादाबाद में दो महीने की शादी में दुल्हन की संदिग्ध हत्या

मुरादाबाद जिले के में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की शादी को केवल दो महीने हुए थे. घरवालों का आरोप है कि पति ने उसकी हत्या की है. पति घटनास्थल से फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, सवाल ये है कि महिला की हत्या किस वजह और किन परिस्थितियों में की गई है.

आरोपी पति (फाइल फोटो)

मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. बेटी की मौत पर घरवालों का कहना है कि महिला की हत्या उसके पति ने की है. महिला को उसके पति ने पीट-पीटकर और मार डाला. आरोप है कि पति ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी है.

बेटी की हत्या के बाद महिला के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही बेटी के ससुरालवालों और पति को लेकर उनमें गुस्सा भी बहुत है. उन्होंने पुलिस के सामने रो-रोकर कहा कि उनकी बेटी को न्याय मिलना चाहिए. फिलहाल, हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

आरोपी पति घटनास्थल से है फरार

पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करती कि वो पहले से ही मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस मामले में ठाकुरद्वार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों के बीच भी इसको लेकर बहुत गुस्सा है और वो अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. पुलिस ने घरवालों को न्याय का भरोसा दिलाया है.

दो महीने की शादी में हत्या कैसे?

इस मामले में फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस आस-पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है, जिससे पति और पत्नी के बीच के रिश्तों के बारे में कुछ बातें पता लगाई जा सकें. दोनों के बीच झगड़े-लड़ाई जैसे चीजें भी क्या होती थीं इसका भी पता लगाया जा रहा है. ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर पति ने अपनी नई नवेली पत्नी को क्यों मार दिया? क्या इस मामले में अफेयर से भी जुड़ा कोई एंगल था? फिलहाल, ये सभी सवाल हैं, जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है.