महिलाओं को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 1 करोड़ तक की संपत्ति पर स्टाम्प शुल्क में छूट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को 1 करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदने पर स्टाम्प शुल्क में 1 फीसदी की छूट देने का फैसला किया है. इससे चलते अगर महिलाएं किसी 1 करोड़ वाली कीमत की संपत्ति को खरीदती हैं तो उनकी 1 लाख रुपये की बचत हो सकती है. सरकार का ये कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है.

CM योगी का महिलाओं को तोहफा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत अब राज्य में अगर कोई महिला 1 करोड़ रुपये तक की कीमत की संपत्ति खरीदती है, तो उसे स्टाम्प शुल्क में 1 फीसदी की छूट मिलेगी. इससे पहले ये छूट सिर्फ 10 लाख रुपये तक की संपत्ति पर ही लागू होती थी. मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई.

महिला सशक्तिकरण के लिए अहम

सरकार की इस पहल का सीधा लाभ मध्यम वर्ग की महिलाओं को मिलने वाला है. इस फैसले के चलते मिडिल क्लास फैमिली की महिलाओं के पास प्रॉपर्टीज बढ़ सकती हैं, जो कि उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी तो बनाएगा ही इसके साथ- साथ समाज में उनकी स्थिति और मजबूत होगी. प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि ये छूट मिशन शक्ति को मजबूती देने वाला कदम साबित होगा. इसके चलते महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

होगी 1 लाख की बचत

नई नीति के तहत अधिकतम 1 लाख रुपये तक की स्टाम्प ड्यूटी की बचत की जा सकेगी. जानकारों का कहना है कि इससे राज्य में महिला स्वामित्व वाली संपत्तियों की संख्या में भारी बढ़त देखने को मिलेंगी.

कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले

इसके अलावा योगी कैबिनेट ने कुछ और अहम फैसले लिए जिनमें ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना’ के तहत युवाओं को अब अत्याधुनिक टैबलेट दिए जाएंगे. योजना के लिए 2025-26 में 2000 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई. कैबिनेट ने 15.17 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाने पर भी अपनी सहमति दी. इसे 939.67 करोड़ रुपए की लागत से 548 दिनों में बनाया जाएगा.

इसके अलावा टाटा ग्रुप के सहयोग से 121 सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों में तकनीकी शिक्षा के लिए ‘एक्सीलेंस सेंटर’ बनाने की भी बात की गई. इस परियोजना की कुल लागत 6935.86 करोड़ रुपए होगी.