‘मेरी मां को भाभी क्यों बोला…’, सिपाही ने हेड कॉन्स्टेबल का कर दिया बुरा हाल
अमेठी में एक हेड कांस्टेबल को एक सिपाही की मां को भाभी कहना इस कदर भारी पड़ गया कि उसे पीट- पीट कर लहूलुहान कर दिया गया. आखिर एक सिपाही ने इतनी छोटी सी बात पर हेड कांस्टेबल का ये हाल क्यों कर दिया. आपको बताते हैं.

यूपी के अमेठी जिले में साथी पुलिसकर्मी की मां को भाभी कहना उनके लिए खतरनाक साबित हो गया. यहां की पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने हेड कांस्टेबल के कमरे में घुसकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिसके चलते हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ऐसे शुरू हुआ झगड़ा
अमेठी की पुलिस लाइन में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब हेड कांस्टेबल राजन ने सिपाही राकेश सिंह की मां को भाभी कह दिया. इतनी सी बात पर गुस्साए सिपाही राकेश ने पहले उस पर डंडे से वार किया और फिर पास में रखी लोहे की रॉड से उसे लहूलुहान कर दिया. चीखपुकार सुनकर आसपास मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर जमा हो गए. इसके बाद बड़ी मसक्कत से किसी तरह हेडकांस्टेबल को बचाया जा सका.
हेड कांस्टेबल ने बताई ये बात
इसकी सूचना अमेठी कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजन प्रताप को आनन- फानन में सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डाक्टरों ने हेड कांस्टेबल के सिर और आंख के आसपास गंभीर चोटें आने की बात कही है.पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी नशे में धुत था.
इसलिए कहा था भाभी
जैसे ही हेड कांस्टेबल ने सिपाही की मां को भाभी कहकर उनका हालचाल जानना चाहा, वैसे ही सिपाही गुस्सा हो गया. गुस्साए में लाल आरोपी सिपाही हेड कांस्टेबल को लगातार बेरहमी से पीटता रहा. पीड़ित ने बताया कि मैं उसके पैर छूकर मिन्नतें करता रहा, लेकिन वो मुझे बेरहमी से पीटता रहा. उसने कहा सिपाही युवा है और मैं उसके पिता की उम्र का हूं. इसी वजह से मैंने उसकी मां को भाभी कह दिया.
फिलहाल मामले को लेकर सीओ सर्किल अमेठी मनोज मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है. जांच में जो भी बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



