शोहदे पर भारी पड़ी छेड़खानी, बीच सड़क पर लड़की ने गिरेबान पकड़कर खूब बजाए थप्पड़; वायरल हो रहा वीडियो
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवक द्वारा छेड़खानी का शिकार हुई एक लड़की ने बीच सड़क पर उसे जमकर थप्पड़ मारे और पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़की के साहस की हर तरफ प्रशंसा हो रही है जबकि आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शुक्लागंज बाजार में हुई जहां लड़की स्कूल जाने के लिए निकली थी.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में राह चलते लड़कियों से छेड़खानी एक युवक पर भारी पड़ गया. अपनी आदत से मजबूर इस युवक ने शनिवार की सुबह जैसे ही एक लड़की को देख फब्तियां कसी, लड़की ने इसे बीच सड़क पर दबोच लिया. इसके बाद उसने युवक की गाल पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बजाए. इससे भी मन नहीं भरा तो जूतियां निकालकर पिटाई शुरू कर दी. यह देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया, लेकिन किसी ने बीच बचाव की कोशिश नहीं की. इसी दौरान सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.
मामला उन्नाव में गंगाघाट थाना क्षेत्र के शुक्लागंज बाजार का है. पुलिस के मुताबिक यहां शुक्लागंज बाजार में पोनी रोड स्थित नीलम स्वीट्स के पास एक युवती शनिवार की सुबह स्कूल जा रही थी. युवती के मुताबिक एक युवक आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इससे वह तंग आ चुकी थी. शनिवार को भी आरोपी ने उसे देखकर पास में आया और अश्लील टिप्पणी करने लगा. गुस्से में उसने भी आरोपी की गिरेबान पकड़ ली और एक मिनट में 20 से अधिक थप्पड़ मारे. यही नहीं, उसने अपनी जूतियों से भी आरोपी की पिटाई की. वायरल हो रहे वीडियो में भी युवती के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है.
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस दौरान आरोपी किसी तरह से लड़की से बचकर भाग निकला. इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई और लड़की से पूछताछ के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की की बहादुरी की खूब सराहना की. थाना प्रभारी गंगाघाट प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की है. उन्होंने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चलाता है और बैटरी का पानी सप्लाई करता है. अभी तक लड़की ने लिखित शिकायत दी है. शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेजेगी.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आरोपी अपनी ई-रिक्शा में सवार था. जैसे ही उसने लड़की को देखकर छींटाकशी की, छात्रा ने दौड़ कर उसका गिरेबान पकड़ लिया और ई-रिक्शा में से बाहर खींच कर थप्पड़ मारने शुरू किए. इस दौरान लड़की आरोपी को भद्दी-भद्दी गालियां भी देती रही. इस दौरान आरोपी युवक अपने बचाव का रास्ता ही ढूंढता रहा. यह पूरा घटनाक्रम करीब 10 मिनट तक चला. इसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.



