बीच सड़क पर सांड से युवक की कुश्ती, दोनों में हुई ऐसी फाइट कि… अखाड़ा बना उन्नाव का ये चौराहा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक शराबी युवक का सांड से कुश्ती लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक लखनऊ रोड चौराहे पर सांड को ललकारता है और फिर उससे कई मिनट तक लड़ता दिख रहा है. भीड़ ने घटना को देखा लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक युवक और सांड के बीच कुश्ती का है. यहां बीच चौराहे पर एक युवक सांड से कुश्ती लड़ते नजर आ रहा है. शराब के नशे में धुत यह युवक बिलकुल पहलवानों की तरह सांड को ताव दे रहा है और उसे ललकार रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते भी नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो उन्नाव के बांगरमऊ इलाके में लखनऊ रोड चौराहे का है. यह वीडियो दो-तीन दिन पहले का है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नशे में धुत एक युवक आता है और पहले अपने कपड़े उतारता है. इसके बाद वह पहलवानों की तरह आगे बढ़ते हुए सांड को ललकारता है. जब सांड कोई रिएक्शन नहीं देता तो युवक आगे बढ़ कर उसकी सींग पकड़ लेता है.
10 मिनट तक चली लड़ाई
इसके बाद उसे पीछे की ओर धक्का देने की कोशिश करता है. वीडियो में यह युवक कई बार सांड की गरदन से लिपटा हुआ नजर आ रहा है. सांड और युवक के बीच चल रही यह खतरनाक लड़ाई करीब पांच से 10 मिनट तक चली. इसके बाद कोई राहगीर आता है और युवक को सांड़ से अलग कर भगा देता है. युवक का जब इस सांड के साथ लड़ाई चल रही थी, उसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
वायरल हो रहा वीडियो
हालांकि इनमें से कोई भी व्यक्ति युवक को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा. बल्कि इसी भीड़ में शामिल कई लोग अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाने लग जाते हैं. इसी में से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है. सोशल मीडिया में इस वीडियो पर तरह तरह की चर्चा हो रही है. लोग इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.



