बीजेपी झंडा, सायरन और बोले ऊपर से मैसेज है… औरैया में टोल टैक्स से बचने के लिए खुद को बताया SOG पुलिस
यूपी में टोल टैक्स नहीं देने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों ने एसओजी औरैया का नाम लेकर बिना टोल टैक्स दिए टोल प्लाजा को कॉल किया. वीडियो में उन्होंने कहा कि ऊपर से मैसेज है.

कुछ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स देने होते हैं. ऐसे में दो युवकों ने टोल टैक्स से बचने की एक तरकीब निकाली. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. अजीतमल के अनंतराम टोल प्लाजा का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक खुद को एसओजी औरैया पुलिस बताकर टोल टैक्स से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बीजेपी का झंडा और गाड़ी पर सायरन बजता भी देखा जा सकता है.
ऊपर से मैसेज है…
टोल से बचने के लिए दोनों युवकों ने तेज से सायरन बजा रखा था, वो टोल पर रुके जरूर लेकिन उन्होंने टोल टैक्स नहीं दिया वायरल हो रहे इस 35 सेकंड के वीडियो में दो युवक एक गाड़ी में सवार नजर आ रहे हैं. वे टोल कर्मियों को यह कहकर टोल पार कर रहे हैं कि ऊपर से मैसेज हैं.
टोल टैक्स से बचने के लिए उन्होंने खुद को एसओजी औरैया पुलिस बताया. रहे हैं. उनकी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा है और लगातार सायरन बजाया जा रहा है, जिससे टोल पर मौजूद लोग भ्रमित हो जाते हैं और वे बिना किसी रोकटोक के आगे बढ़ जाते हैं.
एसओजी का नाम लेकर टोल देने से बचे
क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में 35 सेकंड का एक वीडियो वायरल है. ये वीडियो अजीतमल जिले के औरैया के अनंतराम टोल प्लाजा का बताया है. इस वायरल वीडियो में गाड़ियों पर सवार दो शख्स ऋषि दुबे और अंकित तिवारी ने अनंतराम टोल प्लाजा क्रॉस करते समय एसओजी औरैया पुलिस का नाम लेकर टोल क्रॉस किया गया है. यह वायरल वीडियो लगभग 2 साल पुराना बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस की ने तत्काल संज्ञान में लेकर थाना अजीतमल पर केस दर्ज कर करके आगे की कार्रवाई कर रही है.



