बहराइच में भेड़िए ने किया 7 साल के बच्चे पर अटैक, दहशत में हैं लोग, 15 दिन में 4 मौतें
यूपी के बहराइच में आधमखोर भेड़िया लोगों पर लगातार जानलेवा हमले कर रहा है, जिसके चलते इलाके के लोग दहशत में हैं. गुरुवार को फिर से भेड़िए ने 7 साल के एक मासूम बच्चे को निशाना बनाया. इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलों के चलते पिछले 15 दिनों में 4 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं.
साल 2024 की तरह इस बार भी बहराइच के लोग आदमखोर भेड़िए के हमलों से खासा परेशान हैं. आए दिन यहां भेड़िए के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसमें लोगों की मौत के भी मामले सामने आए हैं. पिछले 15 दिनों में हुए हमलों में 4 लोगों की मौत गई. जिसके चलते लोग खौफ के शाये में जी रहे हैं.
आदमखोर भेड़िए के हमले का ताजा मामला गुरुवार को सामने आया, जहां भेड़िए ने एक 7 साल के मासूम बच्चे को निशाना बनाया. जिसके चलते बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया उसे आनन- फानन में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
खौफ में हैं लोग
इसके पहले बुधवार को भी बहराइच में भेड़िए का हमला देखने को मिला था, जहां अपनी मां की गोदी में बैठी एक मासूम बच्ची को भेड़िया उठाकर भाग गया था. इसके बाद बच्ची, गंभीर हालत में घायल पाई गई. भेड़िए ने उसका एक हाथ बुरी तरह से नोच डाला था. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. लगातार बढ़ते हमलों और इनमें हो रही मौतों की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग घरों से बाहर निकलते वक्त एहतियात बरत रहे हैं.
वन विभाग की टीमें एक्टिव
इसे लेकर वन विभाग का कहना है कि भेड़िए की गतिविधियों को ट्रैस करने के लिए गश्त के साथ- साथ टेक्नोलॉजी का भी सहारा लिया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं. बहुत जल्द इन्हें पकड़ लिया जाएगा.
स्थानीय लोगों ने ये कहा
फिलहाल पिछले 15 दिनों में लगातार 4 मौतों के चलते वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले साल भी आदमखोर भेड़िए ने इलाके के दर्जनों लोगों पर हमला किया था और इन हमलों में कई बच्चों की जानें गई थीं. इसे देखते हुए प्रशासन और वन विभाग को पहले से ही पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे.