पहले धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद PAK भेजने की थी तैयारी… फरहान के जाल में ऐसे फंसी नाबालिग
यूपी के बांदा से धर्म परिवर्तन का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके तार सीधे पाकिस्तान से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. बंटवारे के बाद यहां से जो लोग पाकिस्तान चले गए थे, उनकी जमीनों पर एक स्कूल चलाया जा रहा है. इसी स्कूल की आंड़ में धर्म परिवर्तन का खेल भी चल रहा था. अब जब इसका भांडाफोड़ हुआ है तो इसकी एक के बाद एक सारी परती खुलती जा रही है.
बांदा से धर्म परिवर्तन का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके कान खड़े कर दिए हैं. बांदा का एक मुस्लिम युवक जो कि एक कांन्वेंट स्कूल चलाता था, उस पर आरोप है कि पहले उसने अपने स्कूल में पढ़ने वाली 8 वीं क्लास की नाबालिग लड़की को अपने प्रेम- जाल में फंसाया और फिर ब्रेनवॉस करके उसका धर्म- परिवर्तन करा दिया. इसके बाद वो नाबालिग से निकाह करने के लिए उसे घर से भगा ले गया. हांलाकि अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोप ये भी हैं कि युवक के कनेक्शन पाकिस्तान से भी हैं. इसीलिए वो लड़की को निकाह के बाद पाकिस्तान भेजने की फिराक में था.
फरहान का पाकिस्तानी कनेक्शन
जब ये मामला सामने आया तो इसकी एक के बाद एक कई परतें खुलने लगीं. परिवार वालों का दावा है कि फरहान जिस जमीन पर कांन्वेंट स्कूल चलाता है, वो जमीन अभी उन लोगों के नाम पर दर्ज है, जो बंटवारे के दौरान पाकिस्तान पलायन कर गए थे. आरोप है कि फरहान के दूर के रिश्तेदार अभी भी पाकिस्तान से उसके संपर्क में बने हुए हैं. गांववालों का कहना है कि उसके पाकिस्तानियों के साथ गहरे संबंध हैं. साल में एक- आध बार आना- जाना भी लगा रहता है. इसके अलावा मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने इस संदिग्ध जमीन को लेकर जांच करने की मांग की.
पुलिस ने बताई ये बात
पुलिस का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भुसासी की एक 17 वर्षीय युवती को उसी गांव का एक युवक बहला फुसलाकर कर भाग ले गया है. इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बदौसा पुलिस टीम द्वारा युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया. पीड़िता के परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. इधर नाबालिग के भी बयान दर्ज कराए जा रहे हैं.