बाराबंकी के मजदूर की गुजरात में संदिग्ध मौत के बाद एक्शन… 72 नामजद और 250 अज्ञात पर FIR
बाराबंकी से गुजरात गए एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत के बाद के बाद एक्शन हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 72 आरोपियों को नामजद किया और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. घटना के बाद मृतक के परिवारवालों ने हत्या के आरोप लगाए थे.
यूपी के बाराबंकी जिले का रहने वाले एक मजदूर की गुजरात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद एक्शन हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 72 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है. जब तीन दिन पहले मृतक का शव उसके गांव पहुंचा तो परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़ गए थे.
शव सड़क पर रखकर हंगामा
मौके पर गांववाले भी जमा हो गए और शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके चलते 23 सितंबर को सड़क जाम हो गई और वाहनों की आवाजाही थम गई. इससे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने अब इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए 72 लोगों को नामजद और करीब ढाई सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की जांच कर रही है.
मृतक के परिजनों ने ये बताया
परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक सिरताज की गुजरात में हत्या कर दी गई. मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा 13 दिन पहले गांव के ही रहने वाले चंद्रशेखर और अरविंद के साथ मजदूरी करने गुजरात गया था. वहीं युवक की मारपीट से मौत की बात कही जा रही है. घरवालों ने बताया कि साथियों ने कुछ दिन दिनों तक तो मृतक से बात कराई लेकि न कुछ दिनों बाद ही उन लोगों ने बात करानी बंद कर दी. बाद में ये पता चला कि सिरताज की मौत हो गई है.
FIR दर्ज
शव घर पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. भीड़ को बढ़ते देख जिले के आला अफसर मौके पर पहुंचे. गांववालों को काफी देर तक समझाने-बुझाने की कोशिश हुई, लेकिन गुस्साए लोग नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने घटना की वीडियोग्राफी कराई और फिर रिपोर्ट दर्ज कर ली.