‘मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है…’ रिटायर्ड IAS से ठग लिए 12 लाख, साइबर ठगों ने 2 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट
उत्तर प्रदेश में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के साथ 12 लाख रुपये की साइबर ठगी कर दी गई है. वो केंद्रीय मंत्रालय के संयुक्त निदेशक पद से रिटायर हुए थे. साइबर अपराधियों ने उन्हें 2 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. रिटायर्ट अधिकारी को दो दिनों पर ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ.
देश के अलग-अलग इलाकों सहित उत्तर प्रदेश में भी साइबर ठगी के कई हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ से है, जहां साइबर अपराधियों ने इस बार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को अपना शिकार बनाया. पूर्व आईएएस अधिकारी को डरा-धमकाकर साइबर अपराधियों ने उनसे 12 लाख रुपये वसूल लिए. कृपा शंकर केंद्रीय मंत्रालय से संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं.
साइबर अपराधियों ने उन्हें 2 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उन्हें इस जालसाजी में फंसा लिया. उन्हें डराने और अपने जाल में फंसाने के लिए उन्हें मनीलॉन्ड्रिंग का आरोपी बताया. फिलहाल, साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साइबर जालसाजों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. रिटायर्ड ऑफिसर गोमतीनगर के विरामखंड-1 के रहने वाले हैं.
महिला ने किया फोन
रिटायर्ड आईएएस ने शिकायत में बताया कि उनपर दोपहर के समय एक महिला का फोन आया, मैंने पूछा आप कहा से बोल रही है, उसने बताया कि मैं एयरटेल ऑफिस से बोल रही हूं और यह कहा कि आप का फोन 2 घण्टे के बाद बन्द हो जाएगा. यह भी बताया कि अभी आपको एक फोन आयेगा. कुछ समय बाद एक आदमी का फोन आया, उसने बताया कि आपका नाम मनी लड्रिंग में शामिल है.
आपका फोन पुलिस डिपार्टमेन्ट को ट्रान्सफर किया जाता है, वे आगे की पूछताछ करेंगे, उसके बाद में लगभग 1 बजे दोपहर मेरे मोबाइल पर एक फोन कल आया. वो खुद को गोपेश कुमार बताया जो कि पुलिस यूनिफॉर्म तथा अन्य लोगों के साथ था. उनसे अपने आईडी प्रूफ के साथ विडियों कॉल कर मेरे बारे में सारी जानकारी यह कहकर प्राप्त की क्या तुम्हारा आधार कार्ड खो गया है.
आप मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं
उन्होंने कहा कि हां मेरा, आधार कार्ड खो गया है. मैं डॉक्टर के पास गया था उसी समय ये खो गया था. उसने कहा कि आप का नाम मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है और आपके आधार कार्ड पर एक सिम लिया गया है जिससे महिलाओं के परेशान करने की सूचना भेजी गयी है और इससे सम्बन्धित 200 या इससे ज्यादा शिकायते आयी हैं. बस फिर क्या उसने रिटायर्ड आईएएस को अपने ट्रैप में फंसा लिया.