‘मारीच की तरह घुसा था, गोली लगी तो…’, दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बोले CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक कार्यक्रम में इस घटना का जिक्र किया और गिरफ्तार पांचवें आरोपी को 'मारिच' करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह कभी ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के एक सप्ताह के अंदर सभी पांचों आरोपी सामने आ गए हैं. एक्ट्रेस के घर फायरिंग करने वाले दो शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया गया. दो शूटर को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. जबकि घटना में शामिल पांचवां आरोपी भी पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस की गिरफ्त में है. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक कार्यक्रम में इसपर बात की है.

लखनऊ के लोक भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने पांचवें आरोपी की तुलना’मारीच’ से की. ‘मारीच’ वेश बदलने में एक माहिर राक्षस था. सीएम ने कहा, ‘आपने कल देखा कि महिला संबंधी अपराध में शामिल एक अपराधी बाहर से आया था. वह संभवतः ‘मारीच’ की तरह घुसा था. लेकिन जब यूपी पुलिस की गोली उसे लगी, तो वह चिल्ला रहा था कि वह गलती से यूपी में घुस आया और अब कभी ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा.’

हर अपराधी को ऐसा ही करना होगा जो…

यूपी पुलिस ने शुक्रवार को दिशा पाटनी के घर फायरिंग में शामिल पांचवें शूटर को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम रामनिवास उर्फ दीपक है और वह राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी. इसका वीडियो भी वायरल है, जिसमें रामनिवास हाथ जोड़कर जमीन पर लेटा हुआ दिख रहा है और कह रहा है, ‘बाबा के यूपी में कभी नहीं आएंगे साहब.’

वहीं, लखनऊ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, ‘हर उस अपराधी को ऐसा (राज्य से बाहर जाना) ही करना होगा जो महिला सुरक्षा को नुकसान पहुंचाएगा. हर उस अपराधी को प्रदेश से बाहर ही जाना होगा, जो महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता में बाधा बनने की कोशिश करेगा.’ आरोपी रामनिवास ने पुछताछ में घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली है.

रामनिवास के साथ उसका एक साथी भी अरेस्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि मुठभेड़ बरेली में हुई, जिसमें आरोपी रामनिवास के पैर में गोली लगी. रामनिवास के साथ उसके एक साथी अनिल को भी अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्तौल, चार कारतूस और चार खोखे बरामद किए. साथ ही घटनास्थल से एक सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बारामद हुई है.

अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 11 और 12 सितंबर को लगातार दो दिन फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस दौरान शूटर ने उनके घर पर 12 से 15 राउंड फायरिंग की थी. इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित गोधरा गैंग ने ली थी. वहीं , इस घटना में शामिल तीन लोग नकूल सिंह, विजय तोमर और रामनिवास पुलिस की गिरफ्त में है जबकि अरुण और रवींद्र मारे