बरेली-मुरादाबाद में छाया कोहरा, 3 डिग्री तक गिरा तापमान; UP में फिर तेवर में सर्दी
उत्तर प्रदेश में ठंड ने फिर तेवर दिखाए हैं. बरेली-मुरादाबाद में शनिवार को घना कोहरा छाने से तापमान 3 डिग्री तक गिर गया. आज उत्तर-पश्चिमी हवाओं से पारा और लुढ़केगा, वहीं अगले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है. पूरे यूपी में कोहरे का प्रभाव रहेगा, जिससे दृश्यता प्रभावित होगी
उत्तर प्रदेश में ठंड एक बार फिर से अपने तेवर में नजर आने लगा है. समूचे उत्तर प्रदेश में सुबह शाम कोहरा छाने लगा है. खासतौर पर बरेली से लेकर मुरादाबाद तक उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले सुबह शाम घने कोहरे के आगोश में आ गए हैं. रही सही कसर उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाएं पूरी किए दे रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश का तापमान बीते 24 घंटे में 3 डिग्री तक लुढ़क चुका है और अगले 24 घंटे में और ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक समूचे उत्तर प्रदेश में उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाओं का असर देखा जा रहा है. इसकी वजह से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. उन्होंने बताया कि ताजा परिस्थितियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी कहा कि इस प्रदेश में कोई मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है. ऐसे में ठंड और शुष्क हवाओं का प्रभाव खुलकर पड़ रहा है. इन परिस्थितियों में अगले चार से पांच दिनों में प्रदेश का तापमान करीब 3 डिग्री तक और लुढ़क सकता है.
कोहरे के आगोश में उत्तर प्रदेश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज 23 नवंबर को पूरा उत्तर प्रदेश कोहरे के आगोश में रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह शाम का और छिछला कोहरा रहेगा. जबकि बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में मध्यम से अधिक कोहरा रह सकता है. यही परिस्थिति 24, 25, 26, 27 और 28 नवंबर को भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान प्रदेश में उत्तर पश्चिम हवाओं का जोर भी बना रहेगा. इसकी वजह से तापमान में रोज थोड़ी-थोड़ी गिरावट आएगी.
इन जिलों में 50 मीटर से भी कम रही दृष्यता
शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की तीव्रता अलग-अलग रही. एक तरफ बरेली मुरादाबाद में घने कोहरे की वजह से दृश्यता केवल 50 मीटर से भी कम हो गई, वहीं प्रयागराज एवं आसपास के जिलों में भी अधिकतम 100 मीटर ही रही. अलीगढ़, आगरा, कानपुर और अमेठी में भी कोहरे की वजह से स्थिति खराब होने लगी है. यहां मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. हालांकि अयोध्या, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर आदि जिलों में हल्का कोहरा दर्ज हुआ है.
