मार ही डालेगी ये ठंड! बलिया-बनारस से नोएडा-गाजियाबाद तक बरपा कहर, UP में अचानक क्यों बढ़ी गलन?

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है, मौसम विभाग ने अगले एक माह तक शीत लहर और गलन बने रहने का अनुमान जताया है. ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अपेक्षाकृत ज्यादा नजर आ रहा है. इस मौसम में बुजुर्गों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी कम है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा है. शनिवार को हरदोई सबसे ठंडा रहा.

यूपी में ठंड Image Credit:

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बदस्तूर जारी है. गांवों से लेकर शहरों तक मौसम भले ही साफ हो गया, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से गलन बढ़ गई है. नोएडा-गाजियाबाद से लेकर बलिया-बनारस तक गोंडा-बहराइच से लेकर सहारनपुर-शामली तक जानलेवा ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने ठंड का प्रभाव एक महीने तक रहने का अनुमान जताया है. इसमें पौष महीने के 15 दिन निकल चुके हैं, लेकिन अभी माघ के 15 दिन बाकी है.

मौसम विभाग के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में तो फिर भी थोड़ी राहत है. ग्रामीण इलाके में स्थिति जानलेवा हो गई है. खासतौर पर बुजुर्गों और क्रॉनिक डिजीज से ग्रसित लोगों पर यह ठंड भारी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में ठंड के साथ सुबह शाम घना कोहरा भी देखा जा रहा है. खासतौर पर हाईवे और एकसप्रेसवे पर कोहरे का कहर ज्यादा है. इसकी वजह से बिजिबिलिटी कम हो गई है. इससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है और हादसे की आशंका प्रबल हो गई है.

अभी नहीं मिलने वाली कोई राहत

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश को फिलहाल तो ठंड और कोहरे से कोई राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 15 दिनों तक थोड़े बहुत उतार चढ़ाव के साथ ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. वहीं आज रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. आज प्रदेश में कोहरे से थोड़ी राहत रहेगी. हालांकि सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में आज घना कोहरा छा सकता है.

हरदोई में जमा देने वाली ठंड

उत्तर प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा ठंड हरदोई जिले में पड़ रही है. शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 5.5℃ दर्ज किया गया. इसी प्रकार अलीगढ़ में 6.4℃, आगरा में 6.9℃, इटावा में 7.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. यही स्थिति प्रयागराज और बनारस और कानपुर आदि शहरों में भी रही. हालांकि लखनऊ में न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर दर्ज हुआ. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 11.4℃ तक था. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.