बाराबंकी बना UP का पहला सोलर पैनल हब, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट के लिए हुआ भूमि पूजन; हर साल बनेंगे इतने पैनल
उत्तर प्रदेश का पहला सौर पैनल निर्माण केंद्र बारबंकी में स्थापित किया जाएगा. इसके लिए ट्रू पॉवर लिमिटेड कंपनी ने 100 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का भूमि पूजन किया. यह संयंत्र सालाना एक गीगावाट क्षमता के सौर पैनलों का उत्पादन करेगा और 300 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा.

उत्तर प्रदेश में पहला सोलर पैनल प्रोडक्शन यूनिट बाराबंकी में लगेगी. रविवार को इस यूनिट के लिए भूमिपूजन हुआ. इसके लिए पिछले महीने ही ट्रू पॉवर लिमिटेड कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया था. 100 करोड़ लागत वाली इस परिजनों के शुरू होने के साथ ही बाराबंकी प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा जो समूचे देश को सोलर पैनल उपलब्ध कराएगा.
एक सादे एवं पारिवारिक आयोजन में हुए भूमि पूजन के दौरान निर्माण श्रमिकों का भी विधिवत पूजन एवं सम्मान किया गया. कंपनी सूत्रों के मुताबिक इस संयंत्र में हर साल कम से कम एक गीगा बाईट क्षमता के सोलर पैनल का उत्पादन होगा. इसके लिए पूरा संयंत्र स्थापित करने में 100 करोड़ से भी अधिक का बजट खर्च होगा और इसमें 300 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और इससे कहीं ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
देश भर में हैं कंपनी की 28 शाखाएं
यह जानकारी कंपनी के सीएमडी कैप्टन राजेश कुमार तिवारी ने दी. इस मौके पर कंपनी के एमडी हरि ओम तिवारी, डायरेक्टर शिव ओम तिवारी एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने देव पूजन कर कंपनी की आधारशिला रखी. बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने बाराबंकी में 40 करोड़ से अधिक का निवेश किया है. इस समय देश भर में कंपनी की 28 शाखाओं का संचालन किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड उत्पादन
कंपनी के निदेशकों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में राज्य में सौर ऊर्जा से पैदा होने वाली बिजली ने रिकॉर्ड स्तर को हासिल किया है.



