उन्नाव की बेटी ने अमेरिका में रचा इतिहास! नितिका ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में जीता गोल्ड

उन्नाव शहर के एक छोटे से घर में रहने वाली नितिका वर्मा ने अमेरिका में भारत का डंका बजाया है. नितिका ने बर्मिंघम ने आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में डिस्कस थ्रो में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. नितिका भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कांस्टेबल हैं.

ITBP कांस्टेबल नितिका वर्मा ने अमेरिका में जीता गोल्ड

उन्नाव शहर के एक छोटे से घर में रहने वाली नितिका वर्मा ने देश के लिए बड़ा काम किया है. ITBP में कांस्टेबल नितिका वर्मा ने अमेरिका के बर्मिंघम में तिरंगा लहराया है. उन्होंने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता में 70 देश के एथलीटों ने भाग लिया. नितिका की इस उपलब्धी पर पूरे उन्नाव में जश्न का माहौल है.

नितिका भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कांस्टेबल हैं औऱ वर्तमान में पंचकूला में तैनात हैं. नितिका एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अब तक 18 नेशनल गेम जीते हैं. उनकी इस जर्नी में पुलिस डिपार्टमेंट और परिवार का काफी सपोर्ट मिला है. नितिका का कहना है, अगर उन्हें आर्थिक रूप से सपोर्ट मिलेगा तो वह एशियन गेम और ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन करेंगी.

दादा-पिता भी रहे हैं जिला स्तर के खिलाड़ी

उन्नाव शहर में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानु मिश्रा के घर के बिल्कुल पास ही लगभग एक बिस्वा में छोटा सा घर बना है, जिसमे 6 परिवार रहते हैं. इसी घर के रामलाल वर्मा की बेटी नितिका आइटीबीपी में कांस्टेबल हैं. नीतिका की पढ़ाई सरकारी विद्यालयों में ही हुई है. बर्मिंघम में 27 जून से 7 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम में नीतिका वर्मा ने डिस्कस थ्रो में पार्टिसिपेट किया था.

नितिका ने बताया कि उनके दादा और पिता को भी सपोर्ट में बहुत रुचि है, दोनों जिला स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन गमों में 70 देश के एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें देश के लिए नितिका ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने अब तक 18 नेशनल गेम जीते हैं. अमेरिका में प्रतिभाग करने को लेकर डिपार्टमेंट ने उनका बड़ा सहयोग किया.

ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन करेंगी

नितिका ने बताया कि तैयारी करने में काफी खर्च आता है, अगर उन्हें आर्थिक रूप से सपोर्ट मिलेगा तो वह एशियन गेम और ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन करेंगी. दुनिया में तिरंगा लहराने वाली इस बेटी को आर्थिक सपोर्ट की दरकार है. फिलहाल, अमेरिका में देश की शान तिरंगा सबसे ऊपर लहरा कर नितिका अपने घर उन्नाव पहुंची हैं, जहां उनके छोटे से घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.