सोती लड़की को घर से उठा ले गए नकाबपोश, सामूहिक दुष्कर्म के बाद दहशत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आधी रात को कुछ नकाबपोश युवक घर में घुस आए और सोते समय एक युवती का जबरन अपहरण कर लिया. सुनसान रास्ते पर ले जाकर आरोपियों ने उसे नशीला केमिकल पिलाया, पीटा और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बदहाल हालत में लौटी बेटी को देखकर मां ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. परिजनों ने इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक सोची-समझी साजिश बताया है. पुलिस ने दो नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

सामूहिक दुष्कर्म

​उत्तर प्रदेश से रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां आधी रात को कुछ नकाबपोश लोग घर के अंदर आए. इसके बाद घर घर में सो रही लड़की को जबरन उठाकर ले गए. दरिंदो ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये घटना मुरादाबाद की है. पीड़िता की मां ने अब न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया की जब घर में सभी सो रहे थे उस समय कुछ युवक घर के अंदर घुस आए. नकाबपोश दरिंदो ने लड़की के मुंह पर कपड़ा बांध पर उसे सुनसान रस्ते पर ले गए. लड़की को नशीला केमिकल देने के साथ उसके साथ हैवानियत की गई.

बदहाल हालत में जब लड़की घर आयी तो उसे देखकर मां का दिल दहल गया. पीड़ित की मां ने चिल्लाते हुए दरिंदो की फांसी की मांग की है. पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद जल्द गिरफ्तारी की बात कही है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.

पीड़ित लड़की की मां ने क्या बताया?

पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि नकाबपोश उनकी बेटी को घर से ले गए. सुनसान रस्ते पर ले जाने के बाद लड़की की बेरहमी से मारा गया. इसी के साथ उसे नशीली केमिकल दी गई. इस वजह से वो होश में नहीं रही. इसी बीच जब पीड़ित की तलाश में उसके भाई निकलने तो दरिंदो ने उसे धमकी दी. यहां तक कि उसके भाई को जान से मारने की भी धमकी दे गई.

परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

मिली जानकारी के अनुसार, मामला कुछ समय पहले पकड़े गए प्रेम प्रसंग और एक लव लेटर से जुड़ा हुआ हो सकता है. पीड़ित की मां ने बताया कि हैवानियत की घटना को अंजाम देने के बाद वो लोग उसे हसनगढ़ी वाले रास्ते पर छोड़कर भाग गए. परिजनो ने थाने में तहरीर दी है और न्याय आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की मांग की है. आरोपी फरार है और परिजन अभी भी डर के साए में है. परिवार ने इसे सोची-समझी साजिश होने का दावा किया है.