जन्माष्टमी पर थाने में अश्लील डांस के मामले में और 8 पुलिसवालों पर भी गिरी गाज, हुआ ये एक्शन
यूपी के जौनपुर में जन्माष्टमी के मौके पर नियमों को ताक पर रखके एक थाने में जो अश्लील डांस का मामला सामने था, अब उसी मामले में 8 और पुलिसवालों पर गाज गिरी है. इस मामले में 2 SI और 6 सिपाहियों को निलंबित किया गया है.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्माष्टमी पर थाने के अंदर अश्लील डांस के मामले में SP की एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. इस मामले में बदलापुर कोतवाली के 8 और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी निरीक्षक को तुरंत निलंबित कर दिया गया था. जांच में ये बात सामने आई कि इन सभी पुलिसवालों ने कोतवाली में हो रहे अश्लील डांस को रोकने में कोई भूमिका नहीं निभाई बल्कि मूकदर्शक बनकर पूरा नजारा देखते रहे. अब इसी के तहत उनके खिलाफ एक्शन देखने को मिला है.
पुलिस की हुई किरकिरी
दरअसल कृष्ण जन्माष्टमी को सभी थानों में मनाया जाना था. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से सभी थानों में सूचितापूर्वक जन्माष्टमी मनाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद जौनपुर के बदलापुर और चंदवक थाने में अश्लील डांस के वीडियोज सामने आए. वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस की काफी किरकिरी हुई.
2 SI और 6 सिपाहियों पर एक्शन
जो वीडियो वायरल हैं, उनमें देखा जा सकता है कि एक डांसर अश्लील कपड़ों में डांस करती नजर आ रही है और कई पुलिसवाले इसमें झूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद SP ने प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे.
एसपी ने पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव को सौंपी थी. जांच में दोषी पाए जाने पर 2 SI और 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया.
चंदवक थाने पर एक्शन क्यों नहीं
जन्माष्टमी पर बदलापुर कोतवाली में ही नहीं बल्कि चंदवक थाने में भी बार बालाओं के वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में चंदवक के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह पीले कुर्ते में स्टेज से नीचे उतरते हुए साफतौर से नजर आ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद इस थाने के किसी भी पुलिसकर्मी पर अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ है.
जौनपुर के ASP ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बदलापुर में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हुआ था. लापरवाही बरतने के मामले में इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया था. जांच के आधार पर 8 अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है.



