दो दोस्तों को एक-दूसरे की बीबियों से हुआ प्यार… बाराबंकी में सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी
यूपी के बाराबंकी में एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है, जहां दो दोस्तों का एक दूसरे की पत्नियों के साथ अफेयर चल रहा था. लेकिन जब ये बात सामने आई तो वे दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे है. अब ये मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. फिलहाल दोनों युवक एक- दूसरे की पत्नियों के साथ रह रहे हैं.

यूपी के बाराबंकी में आशिकी का अजीबोंगरीब मामला सामने आया है. जहां 2 दोस्तों को एक- दूसरे की पत्नियों से प्यार हो गया. ये पूरा मामला बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र का है. इनकी गहरी दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया कि दोनों की नजदीकियां उनकी बीबियों से बढ़ने लगीं. बढ़ते प्रेम के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ीं और फिर मामला दो जिस्म एक जान जैसा हो गया. यही नहीं एक युवक ने तो बाकायदा दोस्त की बीबी से कोर्ट मैरिज कर लिया. अब ये बात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ऐसे शुरू हुई आशिकी
जानकारी के मुताबिक यहीं के लोनीकटरा क्षेत्र के एक गांव के दो युवक अहमदाबाद में एकसाथ काम करते थे. वहीं से इनकी दोस्ती हुई और फिर पारिवारिक नज़दीकियां बढ़नी शुरू हो गईं. ये नज़दीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों दोस्त एक दूसरे की बीबियों के बेहद करीब आने लगे. एक युवक ने तो अपने दोस्त की पत्नी से कोर्ट मैरिज कर ली.
वहीं दूसरे युवक का कहना है कि वह जब नौकरी पर होता था तो दोस्त उसकी पत्नी की देखभाल करता था, लेकिन कब ये देखभाल मोहब्बत में बदल गई, उसे खुद ही पता नहीं चला. दूसरे पक्ष का भी यहीं कहना है कि उसने अपने दोस्त की पत्नी की मदद की. लेकिन धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा होता चला गया.
एक- दूसरे को बता रहे धोखेबाज
अब इसे लेकर दोनों एक दूसरे को धोखेबाज बता रहे हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों एक- दूसरे की पत्नी के साथ ही रह रहे हैं. वहीं पुलिस का इसके बारे में कहना है कि एक पक्ष द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी. ये मामला उनके संज्ञान में है. दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के प्रयास किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.



