विषकन्या से लेकर डर्टी बुक तक… अखिलेश दुबे मामले में धीरे-धीरे सामने आ रहे पीड़ित
कानपुर के एडवोकेट अखिलेश दुबे गैंग के मामले में अब मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जब से बीजेपी नेता रवि सतीजा की शिकायत पर FIR दर्ज करके आरोपी अखिलेश दुबे और उसके साथ लवी मिश्रा को जेल भेजा गया है, तब से उसके खिलाफ कई पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज करवाया है.

कानपुर के अखिलेश दुबे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब उसके खिलाफ एक के बाद एक मुकदमों की फेहरिस्त सामने आ रही है. उसे रंगदारी, ब्लैकमेलिंग और झूठे केस दर्ज कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने अपने गैंग के जरिए भाजपा नेता समेत कई लोगों को फर्जी रेप केस में फंसा कर मोटी वसूली की.
SIT जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी एक सिंडीकेट चला रहा था, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे. उस पर सरकारी जमीन कब्जाने और झूठी FIR दर्ज कराने जैसे कई गंभीर आरोप हैं.
50 लाख की रंगदारी मांगी
अखिलेश दुबे एंड गैंग के खिलाफ सबसे पहला मुकदमा भाजपा नेता रवि सतीजा ने थाना बर्रा में लिखवाया. इसमें दुबे और उसके साथी लवी मिश्रा समेत कुल 7 लोगों के नाम शामिल हैं. इस मामले में आरोप है कि उसने रवि सतीजा से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और जब उसे रैंसम नहीं मिली तो एक नाबालिग लड़की से बीजेपी नेता पर झूठा रेप केस दर्ज करवा दिया. अब इसी मामले से विषकन्या का भी एंगल सामने आया है.
होटल मालिक से 2.5 करोड़ रुपए की वसूली
दूसरा मुकदमा मंदाकिनी होटल के मालिक की तरफ से लिखवाया गया. थाना किदवई नगर में दर्ज इस मुकदमे में अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा के ऊपर आरोप है कि उन्होंने मंदाकिनी होटल के मालिक के ऊपर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया. इसके बाद उससे करीब 2.5 करोड़ रुपए की वसूली की. और फिर उसके होटल को बेचने का दबाव भी बनाया.
आरोपी पर तीसरा मुकदमा आवास विकास के शैलेन्द्र कुमार ने दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि अखिलेश दुबे के अवैध कब्जों की शिकायत करने पर गैंग ने शैलेन्द्र पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया. बाद 20 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी गई. इसमें मुख्य आरोपी दुबे के साथ- साथ पंकज दीक्षित, अनुज मिश्रा समेत अन्य आरोपी भी शामिल हैं.
300 करोड़ की वक्फ जमीन पर कब्जा
आरोपी के खिलाफ चौथा मुकदमा अधिवक्ता संदीप शुक्ला ने दर्ज कराया है. पीड़ित का कहना है कि उसने राजा ययाति के किले को भूमाफियों से बचाने के लिए मुकदमा लड़ा था. इसी के चलते इस गैंग ने संदीप के ऊपर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया. इसके बाद आरोपियों ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. इस मामले में भी उसके गैंग के कई आरोपियों के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा मुतवल्ली मोइद्दीन ने आरोप लगाया कि वक्फ की 300 करोड़ की जमीन पर फर्जीवाड़ा करके इस गैंग ने कब्जा कर लिया. आरोप ये भी हैं कि वो किसी को ब्लैकमेल करने के लिए उसके खिलाफ अश्लील बातें लिखकर डर्टी बुक छपवाता था और फिर उसे पूरे शहर में बंटवाता था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.



