भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर वाराणसी में दर्ज होगा केस… कोर्ट ने दिए ये आदेश
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के खिलाफ यूपी के वाराणसी में केस दर्ज करने की तैयारी है. उनके खिलाफ ये आदेश CJM कोर्ट ने दिया है. आखिर पवन सिंह को लेकर कोर्ट ने ऐसा रुख क्यों अपनाया. आपको बताते हैं.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर ये केस वाराणसी के होटल व्यवसायी विशाल सिंह के मामले में दर्ज किया जा रहा है, जिसका आदेश CJM कोर्ट ने दिया है. एक्टर पवन सिंह, निर्माता निर्देशक प्रेमशंकर राय और सीमा राय सहित चार लोगों के ख़िलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया गया हैं. ये मामला 2021 में भोजपुरी फ़िल्म बॉस से जुड़ा हुआ है.
होटल व्यवसायी विशाल सिंह के वकील आशीष सिंह एवं राहुल द्विवेदी ने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि 2017 में उनके क्लाइंट से फिल्मों के निर्माता- निर्देशक प्रेमशंकर राय से मुलाक़ात हुई थी. 2018 में प्रेमशंकर राय ने फ़िल्म बॉस में पैसा लगाने के लिए कहा. लेकिन हमारे क्लाइंट ने कहा कि चूंकि व्यवसायी का कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नही है इसलिए वो इस डील से दूरी बना रहे थे.
पवन सिंह ने किया था कन्वेंस
इसी को लेकर 2018 में उनसे मिलने एक्टर पवन सिंह को लेकर आए. और आश्वस्त किया कि आप फिल्म में पैसा लगाइए और हम आपको यूपी गवर्नमेंट से सब्सिडी दिलाएंगे और मुनाफे में 50% भी देंगे.
उन्होंने बताया कि इसके बाद व्यापारी ने उनकी फ़िल्म में करीब 1.25 करोड़ रुपयों का इन्वेस्टमेंट किया. श्रेयस फिल्म्स एंड रिद्धिका इंटरप्राइजेज के अकाउंट में तीन बार में ये पैसा विशाल सिंह की तरफ से डाला गया. फ़िल्म बनी और ब्लॉक बस्टर भी हुई लेकिन हमें एक भी पैसा नही दिया गया. इसे लेकर जब प्रेमशंकर राय से बात की गई तो उन्होंने 2 बार में 12 लाख रूपये दिए. इसके बाद उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो सका.
बाद में मुकर गए स्टार पवन सिंह
जब इसे लेकर पवन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो एक एक्टर हैं और उन्होंने अपना चार्ज ले लिया है. बाकी उनका इस मामले से कोई लेना देना नही है. वकील ने बताया कि पवन सिंह के नाम से कुछ लोगों ने उनके क्लाइंट को धमकाया भी.
उनका कहना है कि इस मामले को लेकर हम कैंट थाने गए, पुलिस कमिश्ननर से मुलाक़ात भी हुई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. इसके बाद उन्होंने सीजेएम कोर्ट का रुख किया. और फिर अदालत ने कैंट थाने को ये आदेश दिया गया है कि इस मामले में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और निर्माता- निर्देशक प्रेमशंकर राय सहित चार लोगों के ख़िलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए.



