मिर्जापुर में तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू, मां-बेटे को रौंदा, मौके पर ही मौत
यूपी के मिर्जापुर में एक मां- बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब मां के साथ बेटा अपने ननिहाल जा रहा था.

मिर्जापुर में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने मां- बेटे को रौंदा दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बेटा अपनी मां के साथ बेटा ननिहाल जा रहा था. इसी बीच वे लोग सड़क किनारे खड़े बाइक रोककर खड़े थे. इतने में ही एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वे लोग छटककर दूर जा गिरे और फिर ट्रक ने उन्हें रौंद डाला. बताया जा रहा है कि दोनों चंदौली जिले के रहने वाले थे.
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक चंदौली का रहने वाला कुलदीप सिंह अपनी मां को साथ लेकर बाइक ननिहाल जा रहा था. इसी बीच वो मिर्जापुर के सिकिया गांव के पास एक सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान वाराणसी रोड की तरफ से आ रहे ट्रेलर ट्रक ने पहले उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे वे लोग दूर जा गिरे, फिर बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल डाला. जिससे उन दोनों की मौके पर जान चली गई. इधर हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने जब्त किया ट्रक
सूचना मिलते ही नारायणपुर चौकी प्रभारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने उस ट्रक को भी जब्त कर लिया है. इस हादसे के बाद परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. CO मंजरी राव ने बताया कि सड़क हादसे में मां बेटे की मौत की पुष्टि हो चुकी है. उनका कहना है घटना की जांच की जा रही है.



