एक्शन न लेते तो दूसरे विधायक भी उठाते आवाज… सपा से पूजा पाल के निष्कासन पर बोले बृजभूषण
पूजा पाल के सपा के निष्कासन के बाद जहां एक तरफ राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है तो इसी बीच बाहुबली नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी बात रखी है. इस दरमियान वे सपा के इस कदम को कहीं न कहीं सही ठहराते नजर आए. ठाकुर विधायको द्वारा बनाए गए कुटुंब परिवार को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया.

यूपी चर्चित नेता बृजभूषण शरण सिंह ने विधायक पूजा पाल के सपा से निष्कासन को लेकर बयान दिया है. बृजभूषण ने कहा कि अगर सपा में रहकर कोई सीएम योगी की तारीफ करेगा तो ऐसी हालत में पार्टी को उसके खिलाफ मजबूजरन अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर सपा ऐसा नहीं करती तो पार्टी के दूसरे विधायक भी सीएम की तारीफ करने लगते. कोई पार्टी भला ऐसी गतिविधियों को कैसे स्वीकार कर सकती है.
सीएम योगी की तारीफ करेंगी तो एक्शन होगा ही
उन्होंने कहा सपा ने MLA पूजा पाल के खिलाफ जो एक्शन लिया वो उनकी पार्टी का आंतरिक मसला है. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी दूसरी पार्टी में रहकर भाजपा शासन और सीएम योगी की तारीफ करेगा तो भला ये बात पार्टियों को अच्छी कैसे लगेगी. पूजा पाल को लेकर उन्होंने कहा कि उनके अंदर की जो भावनाएं हैं, वे उन्हें व्यक्त कर रही है. लेकिन राजनीति में एक किनारा तो पकड़ना ही होता है. सपा ने जो किया वो पार्टी के रूल्स के ही मुताबिक किया.
सपा में जगह कैसे मिलेगी
उन्होंने कहा कि पूजा पाल के पति की हत्या का आरोप अतीक पर था. जब सीएम योगी ने अतीक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया तो बीजेपी का ये कदम पूजा पाल को अच्छा लगा. इसी के चलते उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सपा की अपनी राजनीति है. बीजेपी की तारीफ करने वाले नेता की सपा में जगह कैसे मिल सकती है.
बृजभूषण के बयान के क्या हैं मायने
बृजभूषण का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ ही दिनों पहले वो सीएम योगी से मुलाकात करके आए हैं. उनके इस बयान को लेकर जानकारों का कहना है कि वे कहीं न कहीं सपा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखा रहे हैं. जहां बीजेपी के दूसरे नेता सपा के इस कदम को एक अलग ही रंग देने की कोशिश कर कर रहे हैं तो ऐसे में बृजभूषण का इसे अनुशासनात्मक एक्शन बताना कुछ और ही बयां करता है. फिलहाल जो भी हो अब देखना ये होगा क्या पूजा पाल बीजेपी ज्वाइन करेंगी या फिर वे स्वतंत्र रहकर ही सीएम योगी को समर्थन करती रहेंगी.
कुटुंब परिवार को लेकर ये कहा
ठाकुर विधायको द्वारा बनाए गया कुटुंब परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि इस पहल को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई राम को मानता हो तो उसे सबको लेकर चलना चाहिए. उनको भी साथ लेकर चलना पड़ेगा, जिन्हें राम वनवास जाते समय लेकर चले थे. इस देश को कितने टुकड़ों में बांटोगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भी बैठक में जाएंगे तो उन्होंने कहा कि मैं जरूर जाऊंगा और अपनी बात रखूंगा.
रिपोर्ट- राजकुमार सिंह



