सोशल साइट से बढ़ाई जान- पहचान, फिर महिला से ठग लिए ₹95 लाख… साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफ़ाश

यूपी के मुरादाबाद में एक महिला से ₹95 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने गैंग की महिला सरगना को अरेस्ट किया है. ये गैंग शादी साइट के जरिए लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था और उनसे मोटी वसूली की जाती थी. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है.

साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफ़ाश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्राड गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग लोगों से सोशल साइट पर जान पहचान बढ़ाता था, इसके बाद मोटी कमाई की जाती थी. ताजा मामला इसी शहर की एक महिला के साथ करीब 95 लाख रुपये की ठगी से जुड़ा था. आरोप है कि पहले उससे एक शादी साइट के जरिए जान- पहचान बढ़ाई गई, इसके बाद शादी का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया गया.

पुलिस ने इस गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए गैंग की महिला सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मणिपुर की रहने वाली है, पुलिस का कहना है कि वो पहले भी दो बार जेल भेजी जा चुकी है.

ऐसे हुई ठगी

ये मामला 31 अगस्त को दर्ज हुआ था, जब पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने एक शादी साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी. इसी दौरान इसी साइट पर उसकी जान पहचान अरब सिंह नाम के एक शख्स से हो गई. महिला की मानें तो आरोपी ने खुद को NRI बताया और उसे शादी के लिए प्रपोज किया. इसके बाद आरोपी ने महिला को भरोसे में लेते हुए बताया कि वो उसके लिए शादी से पहले एक कीमती गिफ्ट भेज रहा है.

कुछ दिन बाद महिला को फोन आया कि उसका पार्सल कस्टम में रखा है और टैक्स क्लीयरेंस के बाद ही उसे उसके पते तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए महिला से लगातार किस्तों में पैसे लिए गए. इसके बाद उसे धमकाकर करीब 95 लाख रुपये की ठगी की गई.

नेटवर्क का पर्दाफाश

पुलिस जांच में सामने आया कि इस साइबर फ्रॉड गैंग का नेटवर्क देश के कई सहित विदेशों तक फैला हुआ है. आरोपी महिला नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के बैंक खातों के जरिए गैंग को चला रही थी, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर की जाती थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लैपटॉप, 8 मोबाइल, 9 ATM कार्ड, 2 चेकबुक, 1 बैंक पासबुक, 6 सिम कार्ड और 20,570 रुपये नकद बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.