खुद को जज बताकर महिला से ठग लिए ₹45 लाख… आरोपी पति- पत्नी ने ऐसे किया खेल

यूपी के कानपुर में एक कपल ने महिला से ₹45 लाख की ठगी को अंजाम दिया. आरोपियों खुद को जज बताकर पहले महिला को अपने जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर उससे मोटी रकम वसूल ली. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति- पत्नी को अरेस्ट कर लिया है.

45 लाख की ठगी

कानपुर पुलिस ने ठगी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शादी का झांसा देकर एक महिला से पूरे 45 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए. इसके लिए आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता ने खुद को जज बताया और पीड़िता को अपने जाल में फंसा लिया. ठगी के इस खेल में उसकी पत्नी ने भी उसका पूरा साथ दिया.

DCP सेंट्रल एस.के. सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की तत्परता के चलते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से ठगी की पूरी रकम बरामद की गई.

ऐसे की ठगी

पुलिस के मुताबिक ये मामला एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट से शुरू हुआ, जहां आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता ने एक महिला से जान- पहचान बढ़ाई. ये महिला एक मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारी के तौर पर काम कर रही थी. आरोपी ने खुद को मजिस्ट्रेट बताकर महिला को भरोसे में लिया और शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया.

इसके बाद उसने पीड़िता से एक लग्जरी कार खरीदने के लिए 45 लाख रुपये लोन लेने को कहा. आरोपी विष्णु और उसकी पत्नी ने पीड़िता को कानपुर बुलाया.

पुलिस ने धर- दबोचा

इसके बाद आरोपी उसे कार में बिठाकर एक सिनेमाघर ले गए और वहां से 45 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की और 4 दिनों में दोनों आरोपियों को धर दबोचा. इसके साथ ही उनके पास से 45 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब ऑनलाइन साइट्स के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया हो. प्रदेशभर में पिछले कुछ महीनों में एसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. इसे लेकर पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट्स का उपयोग करते वक्त सावधान रहने को कहा गया है.













couple judge arrested