UP में ट्रांसफर का दौर जारी, नोएडा-अयोध्या समेत 23 DSP बदले; 39 पीसीएस का तबादला

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में योगी सरकार ने 39 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें कई जिलों के डीएसपी और एसीपी अधिकारी शामिल हैं. इससे पहले हाल में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे.

नोएडा-अयोध्या समेत 23 DSP बदले

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर जारी है. योगी सरकार ने गुरुवार को कुल 39 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इससे पहले 27 और 28 जुलाई को क्रमश: 66 पीसीएस और 23 आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया था. इसमें 10 जिलों के डीएम भी बदले गए थे. आज 23 DSP समेत कुल 39 पीसीएस का तबादला हुआ है.

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय द्वारा जारी सूची के मुताबिक, कुल 39 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इसमें नोएडा-अयोध्या समेत 23 DSP भी शामिल हैं. डीएसपी, एसीओ जोन लखनऊ गौरव कुमार शर्मा को नागरिक उड्डयन, एयरपोर्ट लखनऊ का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. जबकि महोबा डीएसपी हर्षिता गंगवार को पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी सेवायें का जिम्मा सौंपा गया है.

उन्नाव DCP ऋषिकान्त शुक्ला को मैनपुरी का जिम्मा

लिस्ट के मुताबिक, मुरादाबाद मण्डलाधिकारी सीमा यादव को 09वीं वाहिनी पीएसी में सहायक सेनानायक बनाया गया है. जबकि बुलन्दशहर डीएसपी शिव ठाकुर को मुरादाबाद मण्डलाधिकारी का जिम्मा मिला है. सीतापुर डीएसपी दीपक कुमार सिंह– ।। को मण्डलाधिकारी आगरा, कमिश्नरेट लखनऊ सहायक पुलिस आयुक्त नेहा त्रिपाठी को सीतापुर का डीएसपी बनाया गया है.

मैनपुरी डीएसपी सत्य प्रकाश शर्मा को बरेली 8वीं वाहिनी पीएसी में सहायक सेनानायक जबकि उन्नाव डीएसपी ऋषिकान्त शुक्ला को मैनपुरी भेजा गया है. सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर तेज बहादुर सिंह को उन्नाव डीएसपी नियुक्त किया गया है. वहीं, कमिश्नरेट लखनऊ सहायक पुलिस आयुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह को 10वीं वाहिनी पीएसी का सहायक सेनानायक बनाकर बाराबंकी ट्रांसफर किया गया है.

इसके अलावा, मुरादाबाद डीएसपी शैलजा मिश्रा को उसी जिले में पीटीसी पुलिस उपाधीक्षक, लोक शिकायत डीएसपी विजय प्रताप यादव-1 को 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र डीएसपी, बाराबंकी डीएसपी सुमित त्रिपाठी को 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में ट्रांसफर किया गया. वहीं बलिया के डीएसपी प्रभात कुमार-।। को केन्द्रीय वस्त्र भण्डार, कानपुर नगर में डीएसपी का जिम्मा दिया गया है.

नोएडा ACP को खीरी डीएसपी का कमान

मुरादाबाद डीएसपी रूद्र कुमार सिंह को कमिश्नरेट प्रयागराज में सहायक पुलिस आयुक्त, बांदा डीएसपी (साइबर काइम) विजय प्रताप यादव-।। को कमिश्नरेट कानपुर नगर ACP बनाया गया है. महराजगंज डीएसपी अनुज कुमार सिंह को गोरखपुर डीएसपी, खीरी डीएसपी गवेन्द्र पाल गौतम को सहायक सेनानायक, 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, जबकि अरविन्द कुमार-।। ACP गौतमबुद्धनगर को खीरी डीएसपी का कमान मिला है.

महराजगंज डीएसपी आभा सिंह को देवरिया, जबकि देवरिया के डीएसपी शिव प्रताप सिंह-। को महराजगंज का जिम्मा सौंपा गया है. डीएसपी आनन्द कुमार- IV को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से सहायक सेनानायक, 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली बनाया गया है. अमरोहा डीएसपी श्वेताभ भास्कर को अमेठी और अखिलेश राजन को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से बांदा का डीएसपी नियुक्त किया गया. वहीं, राकेश कुमार नायक को 28वीं वाहिनी से 1वीं वाहिनी में सहायक सेनानायक बनाया गया है.

जालौन DSP राम सिंह यादव को ACP वाराणसी

डीएसपी (क्राइम) रामशब्द को फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो में पुलिस उपाधीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अमित कुमार को डीएसपी पीटीएस मेरठ, प्रदीप कुमार यादव को 5वीं वाहिनी एसएसएफ सहारनपुर से सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नियुक्त किया गया है. जालौन डीएसपी राम सिंह यादव-।। को ACP वाराणसी और सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद अम्बुज सिंह यादव को जालौन डीएसपी का जिम्मा मिला है.

जबकि जालौन डीएसपी उमेश कुमार पाण्डेय को 3वीं वाहिनी एसएसएफ प्रयागराज में सहायक सेनानायक, अलीगढ़ डीएसपी जय शंकर मिश्र को बलिया और डीएसपी जगमोहन सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. वहीं, हरदोई डीएसपी शिल्पा कुमारी को गोरखपुर, चंदौली डीएसपी आशुतोष को सीएम सुरक्षा, सीतापुर डीएसपी को बाराबंकी, अयोध्या एलआईयू दिनेश कुमार पाठक को डीएपी सीतापुर एटीसी, जबकि सीतापुर एटीसी से संगम कुमार को बाराबंकी डीएसपी, शैलेन्द्र सिंह को अयोध्या एलआईयू और पुरूषोत्तम शर्मा को सहायक सेनानायक, 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा बनाया गया है.