पापा की गालीबाज परियां… इंस्टाग्राम पर बनाती थी अश्लील रील, पुलिस ने लिया ये एक्शन
इंस्टाग्राम पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ अब यूपी पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. इसी सिलसिले में फेमस होने की चाहत में इंस्टाग्राम पर ऊल- जुलूल वीडियो डालने वाली महक और परी के खिलाफ कार्रवाई होती दिखाई दे रही है.

इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बनाने और अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के मामले में दो लड़कियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. दोनों लड़कियों की पहचान संभल की रहने वाली महक और परी के रूप में हुई है. ये लड़कियां ‘महक परी 143’ नामक अकाउंट से सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक वीडियो लगातार अपलोड कर रही थीं. इन वीडियो में न केवल अश्लील बातें होती थीं, बल्कि खुलेआम गाली- गलौज और उत्तेजकता परोसी जाती थी. इसके अलावा इन वीडियोज में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के भी आरोप लग रहे हैं.
आईं कई शिकायतें
जानकारी के मुताबिक ये दोनों लड़कियां यहीं के असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव की रहने वाली हैं. इनकी इन एक्टिविटीज की वजह से गांव के माहौल पर तो बुरा प्रभाव पड़ ही रहा था, इसके अलावा बड़े पैमाने पर अश्लीलता फैलाई जा रही थी. ये मामला तब तूल पकड़ने लगा, जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे और बड़ी तादाद में लोग अपनी नाराजगी जताते लगे. कई यूज़र्स ने तो इन वीडियोज को पुलिस को टैग कर शिकायतें दर्ज कराईं.
पुलिस ने की कार्रवाई
ये बातें पुलिस के मीडिया सेल के संज्ञान में आने के बाद असमोली पुलिस ने इसकी जांच की, तो ज्यादातर आरोप सही पाए गए. इसके बाद कांस्टेबल मोहित चौधरी की तहरीर पर आरोपी महक और परी के खिलाफ FIR दर्ज की गई. थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि पुलिस ने मामले में IPC की धारा 296B और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल ये लड़कियां पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिस दे रही है.
और लोग भी हैं शामिल
पुलिस के मुताबिक इस काम में केवल यही दो लड़कियां नहीं बल्कि इस कंटेंट को बनाने और अपलोड करने में एक तीसरी लड़की और एक लड़के के भी शामिल होने की बात का पता चला हैं.
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अश्लील, अभद्र और भड़काऊ सामग्री को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में एक नज़ीर कायम हो सके.



