‘पहले प्रेगनेंसी टेस्ट कराओ…’ सुहागरात में दूल्हे ने रखी ऐसी शर्त, हो गया बवाल
यूपी के रामपुर में सुहागरात वाली रात दूल्हें ने दूल्हन से ऐसी डिमांड कर दी कि बवाल खड़ा हो गया. उसने दुल्हन को एक प्रेगनेंसी किट दी और टेस्ट करने को कहा. इसके बाद मामला बढ़ा तो गांव में ही पंचायत बुलानी पड़ी.

यूपी के रामपुर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा हर तरफ होती दिखाई दे रही है. हुआ ये कि शादी के बाद सुहागरात वाली रात को दूल्हे ने दुल्हन के सामनें ऐसी डिमांड रख दी कि बवाल मच गया. पहली उसने अपनी पत्नी को प्रेगनेंसी टेस्ट करने को कहा और इसके लिए बाकायदा उसनें एक प्रेगनेंसी किट भी दी.
उसकी इस डिमांड को सुनकर दुल्हन गुस्से से आग बबूला हो गई. मामला बढा़ तो गांव में ही पंचायत बुलानी पड़ी. पंचायत में दोनों ने अपनी- अपनी बात रखी. इसके बाद पंचों ने उनका मसला हल किया. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
गांववालों ने बताई ये बात
गांववालों के मुताबिक बीते शनिवार को इसी गांव के एक लड़के की शादी हुई थी. बढ़ती उमस के चलते दुल्हन को चक्कर आ गया और उसकी हालत खराब होने लगी. इसी बीच दूल्हे के कुछ दोस्तों ने उसे सलाह दी कि आजकल लड़कियां शादी से पहले रिलेशन में रहती हैं और दुल्हन को चक्कर आना प्रेगनेंसी के सिम्टम्स हो सकते हैं. इसके बाद लड़के ने अपने दोस्तों की बात मानते हुए शक जताया और प्रेगनेंसी टेस्ट की डिमांड रख दी. इतना ही नहीं वो रात में ही पड़ोस के मेडिकल स्टोर से किट भी खरीद लाया और दुल्हन पर दबाव बनाने लगा.
दुल्हन ने मायकेवालों को किया फोन
जब इसके लिए दुल्हन पर दबाव बनाया गया तो उसने अपपने मायके वालों को फोन करके ये बात बताई. थोड़ी ही देर में वे लोग मौके पर पहुंचे और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी. इसके बाद मामला बिगड़ता देख गांववाले इकट्ठा हो गए. फिर गांव में ही पंचायत बैठी और दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला हल कर लिया.
दुल्हे ने मांगी माफी
करीब 2 घंटे तक पंचायत चली और गांववालों ने कहा कि जिस रिश्ते की शुरुआत ही शक से हो, उस रिश्ते को बहुत लंबे समय तक चला पाना मुमकिन नहीं है. इसके बाद दूल्हे ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी. उसने कहा कि उसने ऐसा अपने दोस्तों के कहने पर किया था. उसने वादा किया कि आगे वो ऐसा कोई काम नहीं करेगा. फिलहाल इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.



