कब और कैसे आएगी वैकेंसी? यूपी में 50 हज़ार टीचरों की भर्ती की इनसाइड स्टोरी
उत्तर प्रदेश में 50,000 से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए मसौदा तैयार है. तैयार प्रारूप संबंधित विभागों और आयोग को भेजा जाएगा जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड में वार्षिक कार्ययोजना पेश कर चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में 50,000 से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए मसौदा तैयार है. कार्मिक विभाग और चयन आयोग द्वारा अधियाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, लगभग तीन महीनों में विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है. कुल तीन चरणों में शिक्षकों की भर्ती की योजना तैयार की गई है.
प्रदेश में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में 50 हजार से अधिक पदों पर फंसी शिक्षक भर्ती शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. इससे शिक्षक भर्ती की उम्मीद में पिछले आठ सालों से तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी. एक महीने पहले ही सरकार ने साफ किया था कि प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के 1 लाख 93 हजार 862 पदों पर भर्ती होनी है.
कार्मिक विभाग और चयन आयोग से मिला सिग्नल
प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रकिया शुरू करने करने के लिए कार्मिक विभाग और चयन आयोग से सिग्नल मिल चुका है. इन भर्तियों के लिए कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश अधियाचन का प्रारूप तैयार कर रहा है. प्रारूप तैयार होने के बाद संबंधित विभाग नई भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भेज देंगे. जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इस कार्य को पूरा होने में एक माह लग सकता है. तैयार प्रारूप संबंधित विभागों और आयोग को भेजा जाएगा. प्रारूप तैयार होने से लेकर अधियाचन मिलने तक दो माह लगेंगे. ऐसे में तीन महीने का वक्त नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने में लग सकता है. भर्ती प्रक्रिया प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग आयोगों द्वारा की जाएगी.
तीन चरणों में शिक्षकों की नियुक्ति
भाजपा के विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शिक्षक भर्ती के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही है. इसका पूरा रोड मैप तैयार हो चुका है. इससे पहले सरकार ने जल्द ही शिक्षकों के 1 लाख 93 हजार 862 पदों पर भर्ती का जिक्र कर चुकी है. ये भर्तियां तीन चरणों में होंगी. हर चरण में करीब 65 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
राज्य सरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड में वार्षिक कार्ययोजना पेश कर चुकी हैं. यह भर्तियां मार्च 2026 तक हर हाल में पूरी कर ली जाएंगी. वैसे प्राइमरी शिक्षकों की भर्तियां उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएंगी तो वहीं माध्यमिक शिक्षकों की भर्तियां उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से कराने की तैयारी है.
