UP में आज छिटपुट बारिश, फिर 72 घंटे तक परेशान कर सकती है गर्मी और उमस; जानें अपने शहर का मौसम

उत्तर प्रदेश में आज कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं आज के बाद अगले 72 घंटों तक प्रदेश में गर्मी और उमस का प्रकोप हो सकता है. मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लिए आज का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ अगले तीन दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है.

आज का मौसम

बीते चार दिनों से उत्तर प्रदेश में मेहरबान मानसून के तेवर आज ढीले पड़ गए हैं. आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज अच्छी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार मध्य यूपी में कुछेक स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश के संकेत मिले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज के बाद अगले 72 घंटे तक पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे हालात में एक बार फिर प्रदेश में गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर सकती है.

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक 26 अगस्त यानी मंगलवार को नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मुजफ्फरनगर और शामली तक तथा सहारनपुर-मेरठ से बिजनौर व अमरोहा-रामपुर तक अच्छी बारिश हो सकती है.इसी प्रकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जिले में बढ़िया बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बलिया-गाजीपुर से लेकर मऊ-आजमगढ़, जौनपुर-अयोध्या से लेकर लखनऊ हरदोई तक मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसी प्रकार पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, इटावा, मैनपुरी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी.

इन जिलों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक झांसी-ललितपुर से लेकर महोबा, चित्रकूट, जालौन, उरई समेत समूचे बुंदेलखंड में हल्की बारिश हो सकती है. इसी प्रकार कानपुर, उन्नाव, फतेहपुर, फिरोजाबाद और आगरा आदि जिलों में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान यूपी के 20 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी और कुछेक जिलों में बिजली कड़कने या बिजली गिरने के भी आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश के संकेत नहीं है.

आज से बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक मंगलवार की रात से उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस का प्रकोप देखने को मिल सकता है. दरअसल अगले 72 घंटे तक उत्तर प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. चूंकि इस दौरान मौसम साफ होगा और धूप तेज होगी. इससे तापमान में वृद्धि हो सकती है. इसी प्रकार मौसम में आद्रता बढ़ने की वजह से उमस से भी लोगों को परेशानी होने की पूरी संभावना है. अब उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में 30 और 31 अगस्त को बारिश हो सकती है. तब तक प्रदेश को गर्मी और उमस से जूझना ही होगा.