नोएडा-गाजियाबाद समेत 16 जिलों में बारिश,पूर्वांचल में सताएगी गर्मी और उमस; जानें अपने शहर का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज नोएडा, गाजियाबाद समेत 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वांचल के जिलों में गर्मी और उमस जारी रहेगी. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में बारिश की भविष्यवाणी की है. इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में धूप, गर्मी और उमस के साथ ही बारिश से लोग बेहाल हैं. आज शनिवार को ही पूर्वांचल के जिलों में गर्मी और उमस की स्थिति बन रही है तो मध्य यूपी में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में आज मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट है. इसी प्रकार बुंदेलखंड से लेकर ऊर्जांचल तक भी मौसम बदला-बदला सा है. इस संबंध में भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.
इस अलर्ट के मुताबिक आज सहारनपुर से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लखीमपुर-खीरी, बहराइच से लेकर पीलीभीत और बरेली आदि तराई वाले इलाकों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. इन इलाकों में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. इसी प्रकार मौसम विभाग ने मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर के अलावा श्रावस्ती और बलरामपुर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दावा किया है कि इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में आज तेज बारिश होने की पूरी संभावना है.
इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
इसी क्रम में मौसम विभाग ने आगरा, फिरोजाबाद से लेकर हरदोई, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर और महाराज गंज के अलावा बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट से लेकर प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और बनारस-गाजीपुर आदि 15 से अधिक जिलों में में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम बरसात की संभावना है. इसी क्रम में मौसम विभाग ने बलिया, देवरिया और गोरखपुर से लेकर आजमगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या और बाराबंकी से लेकर कानपुर लखनऊ तक आज मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
सितंबर की भींगी-भींगी शुरूआत
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश से जाते जाते मानसून की एक बार फिर से वापसी हो रही है. संभावना है कि आगामी सप्ताह में पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पूर्वांनुमान में दावा किया है कि एक से चार सितंबर तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा रहेगा. इस अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने नागरिकों और संबंधित प्रशासन को भी संभावित परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है.