मुख्तार की फरार पत्नी अफशा अंसारी की तलाश तेज, पुलिस की दबिश, घर पर चस्पा किया नोटिस
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी लंबे समय से फरार चल रही है. अदालत ने अफशा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. अब पुलिस ने भी तलाश तेज कर दी है. मऊ पुलिस ने अफशा अंसारी के घर पर दबिश दी. लेकिन वह नहीं मिली जिसके बाद मकान के बाहर नोटिस चस्पा किया है.
माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशा अंसारी पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. पुलिस 50 हजार की इनामी अफशा अंसारी की तलाश में जुटी हुई है. मऊ पुलिस ने शुक्रवार को अफशा अंसारी की तलाश में उनके पैतृक आवास पर दबिश दी. हालांकि, वह घर पर नहीं मिली और बाहर गेट पर ताला लगा था. पुलिस ने मकान के बाहर नोटिस चस्पा किया है.
अफशा अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है. अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. वह कई सुनवाई में कोर्ट में पेश नहीं हुई है. कोर्ट में अगली सुनवाई 1 सितंबर को है जिसमें अफशा अंसारी की पेशी होनी है. इसी को लेकर मऊ पुलिस ने अफशा अंसारी की तलाश तेज कर दी है. अफशा अपने पति मुख्तार अंसारी के मौत पर भी सामने नहीं आई थी.
जुलाई में जारी हुआ था गैर-जमानती वारंट
मऊ पुलिस शुक्रवार को देर शाम गाजीपुर स्थित मुख्तार अंसारी की पैतृक कोठी यूसुफपुर पर पहुंची थी. जहां अफशा अंसारी नहीं मिली. पुलिस ने देखा कि घर के बाहर ताला लगा है, जिसके बाद मकान पर लीगल नोटिस चस्पा कर दिया गया. अफशा अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस चल रहा है. मऊ कोर्ट ने पिछले महीने ही गैर-जमानती वारंट जारी था.
इस केस में हो रही है दबिश
अफशा अंसारी के खिलाफ कई गंभीर केस दर्ज हैं. यह कार्रवाई दक्षिण टोला थाना में दर्ज केस 129/2020 को लेकर हो रही है. यह केस तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज हुआ था. यह केस गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया था. इसमें अफशा के अलावा चार और लोगों को भी आरोपी बनाया गया था, सभी पर कई गंभीर आरोप हैं.
एक सितंबर को कोर्ट में है पेशी
मऊ कोर्ट में सुनवाई के लिए अब तक अफशा अंसारी पेश नहीं हुई है. विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट राजीव कुमार वत्स ने जुलाई में अफशा अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. साथ ही संपत्ति कुर्क करने का नोटिस भी जारी किया था. अदालत ने अफशा अंसारी की पेशी के लिए एक सितंबर की तारीख तय की है.