सांसद जावेद अली का दावा- संभल रिपोर्ट में झूठे आंकड़े, पलायन की थ्योरी स्थापित करने की कोशिश
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने संभल हिंसा पर आई आयोग की रिपोर्ट को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि यह वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है. उनका आरोप है कि रिपोर्ट से पलायन की थ्योरी स्थापित करने का प्रयास है.
संभल में हिंदुओं के कथित धर्मांतरण और पलायन की रिपोर्ट को बवाल मचा है. संभल हिंसा को लेकर आई तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. कई विपक्षी दलों ने इसे झूठा करार दिया है. इस बीच समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने आयोग की रिपोर्ट को बेबुनियाद बताया है और इसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश करार दिया है.
सपा सांसद जावेद अली खान ने दावा किया है कि रिपोर्ट में प्रस्तुत आंकड़े संदिग्ध हैं. इसमें हिंदुओं की संख्या को 30% तक घटा दिया गया है. जबकी ये आंकड़े 1951 और 2011 की जनगणना के आंकड़ों से मेल नहीं खाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि रिपोर्ट में झूठे आंकड़े बता कर भय से पलायन की थ्योरी स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.
1951 से 2011 तक केवल 7% की बढ़ोतरी
सांसद जावेद अली खान ने बताया कि 1951 की जनगणना के अनुसार संभल नगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 61568 थी जिसमें मुस्लिमों की संख्या 43667 लगभग 71% और हिन्दुओं की संख्या 17901 लगभग 29% थी. 2011 की जनगणना में नगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 220813 थी. मुस्लिमों 171514 लगभग 78% जबकि हिन्दुओं की संख्या 48581 लगभग 22% थी.
उन्होंने कहा कि 1951 से 2011 तक मुस्लिम आबादी में 7% की बढ़ोतरी हुई. इसका मुख्य कारण ग्रामीण क्षेत्रों से रोज़गार और बेहतर शिक्षा के लिए मुसलमानों का शहर में बसना है. और उससे भी अधिक 1986 मे नगरपालिका क्षेत्र का परिसीमन जिसके द्वारा नगर के आसपास के कुछ गांवों को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल किया गया था. मतलब यह कि अनुपात वहीं के वहीं है.
अब जनता ऐसे हथकंडों से ऊब चुकी है
सपा सांसद ने कहा कि चुनाव में लगातार हार से बीजेपी संभल के प्रति द्वेष भावना रखती है. रिपोर्ट में झूठे आंकड़े देते हुए संभल में हिंदुओं की संख्या को 30% तक घटा दिया गया. यह धर्मांतरण और भय से पलायन की थ्योरी स्थापित करने का प्रयास है. जिससे पूरे प्रदेश में एक बार फिर हिन्दू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का अभियान ज़ोर शोर से चलाया जा सके. उन्होंने कहा कि अब जनता बीजेपी के घिसे पिटे हथकंडों से ऊब चुकी है.