उत्तर में बूंदाबांदी- दक्षिण में सूखा, UP में बार-बार बदल रहा मौसम का मिजाज; जानें अपने जिले का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अस्थिर बना हुआ है. मौसम विभाग ने 9 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही और बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं 10 सितंबर की रात से प्रदेश भर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

आज यूपी में कहां होगी बारिश? Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश में मौसम बार बार बदल रहा है. मानसून का दौर अभी बाकी है, लेकिन यहां प्रदेश भर में बादलों की आंख मिचौली शुरू हो गई है. कहीं तेज धूप पड़ रही है तो कहीं बादलों का डेरा है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने प्रदेश के उत्तरी हिस्से खासतौर पर सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, बनारस, गाजीपुर, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बिजनौर, शामली और सहारनपुर आदि जिलों में आज बूंदाबांदी और कुछेक स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है.

इसी प्रकार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से बागपत, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, अमरोहा, संभल, बदायूं, एटा, इटावा, मैनपुरी, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के अलावा पूरे बुंदेलखंड में आज कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. इन जिलों में आज मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आधे से अधिक उत्तर प्रदेश में भले ही बारिश नहीं होगी, लेकिन कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी.

कई जिलों में बिजली कड़कने के आसार

विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं पूर्वांचल के भी कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. यह बारिश छोटे छोटे पॉकेट में हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं बादल गरजने व बिजली चमकने की घटना भी हो सकती है. खासतौर पर सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में बादल गरज सकते हैं. इसी प्रकार गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा में भी बिजली कड़कने के आसार हैं.

दो दिन बाद हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक इस समय भले ही मानसून सुस्त है, लेकिन 10 सितंबर की रात से मानसून एक बार फिर जोर पकड़ सकता है. ऐसी स्थिति में लगभग पूरे यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति तीन दिनों तक जारी रह सकती है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक ताजा परिस्थितियों को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.