गंगा-यमुना उफान पर… लखनऊ-गाजियाबाद समेत पूर्वी यूपी में यहां बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की ओर से पूर्वी हिस्सों बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गंगा, यमुना और केन नदी ऊफान पर दिखाई दे रही हैं. इससे निचले इलाकों में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

उत्तर प्रदेश में कहां पर बारिश? Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज बारिश की झमाझम देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने 16 जुलाई यानी आज यहां पर झमाझम बारिश की संभावना जताई है. वहीं हवा की रफ्तार तेज रहेगी, जिससे आंधी और तूफान जैसी स्थिति देखने को मिलेगी. बारिश के लिए यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

गोरखपुर में आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज यहां तेज बारिश की संभावना जताई है. आज यहां का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं आद्रता की बात करें तो अधिकतम 90 प्रतिशत आद्रता की स्थिति बनने की वजह से उमस की स्थिति देखने को मिल सकती है. आने वाले 3 दिनों तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है.

गाजियाबाद और आजमगढ़ का मौसम

वहीं गाजियाबाद के मौसम की बात करें तो आज यहां बारिश के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. आसमान में बादलों का साया देखने को भले ही मिले लेकिन हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना नहीं जताई गई है.

आजमगढ़ में भी आज बारिश की बौछार देखने को नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान में हल्के बादलों का घेरा बना रह सकता है. वहीं 17 जुलाई को यहां हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

बढ़ रहा है नदियों का जल स्तर

उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ-साथ नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है. राज्य में गंगा, यमुना और केन नदियों में पानी का बहाव और मात्रा ज्यादा होने की वजह से इसके तटीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति के आसार देखने को मिल रहे हैं. प्रयागराज में जहां गंगा के जल स्तर के बढ़ने से मंगलवार के दिन प्रसिद्ध बड़े हनुमान जी के मंदिर तक पानी का प्रवेश हो चुका है वहीं यहां के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को अपने-अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ रहा है.

ताकि, वो बाढ़ जैसी स्थित से बच सकें. चित्रकूट और बांदा में भी कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसका जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण किया और अधिकारियों से राहत के लिए चलाए जा रहे अभियान और बचाव की जानकारी ली.