जानलेवा हुआ कोहरा, नोएडा-गाजियाबाद में विजिबिलिटी शून्य; जानें इन शहरों में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरा जानलेवा हो गया है. नोएडा-गाजियाबाद सहित पूरे राज्य में विजिबिलिटी शून्य हो गई. इसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगकर चली. इससे कई जगह हादसे तक हो गए. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है. साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट की भी संभावना है. हालांकि दिन में थोड़ी धूप निकलने से राहत की भी उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश में मौसम

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का दौर शुरू हो गया है. नोएडा-गाजियाबाद से लेकर बलिया बनारस तक और देवरिया-गोरखपुर से लेकर अयोध्या लखनऊ तक शनिवार-रविवार की रात घना कोहरा छाया रहा. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अभी तो यह शुरूआत है. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है. गनीमत है कि इस दौरान दिन में बादलों की आवाजाही तो रहेगी, लेकिन मौसम साफ रहेगा. धूप भी निकलेगी. इससे दिन में ठंड से थोड़ी राहत रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल कड़ाके की ठंड का दौर थोड़ी देरी से शुरू हुआ है. बीते तीन दिनों से पूरे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जा रहा है. राज्य के कुछ जिलों में तो न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है. इसकी वजह से रात के समय हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. रही सही कसर कोहरा पूरा किए दे रहा है. तराई वाले इलाकों में तो पहले से ही घना कोहरा गिर रहा था, लेकिन शनिवार-रविवार की रात कोहरे ने पूरे प्रदेश को चपेट में ले लिया.

कोहरे के आगोश में ये जिले

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर के अलावा बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि जिलों में घना कोहरा पड़ सकता है. कुछ यही स्थिति नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड, शाहजहांपुर और सहारनपुर आदि जिलों में भी बनने के आसार हैं.

इन जिलों में ठंड का डबल डोज

मौसम विभाग के मुताबिक मुजफ्फरनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.2℃ दर्ज किया गया. वहीं कानपुर में 6.4℃, बरेली में 7.5℃, बाराबंकी में 7℃, लखनऊ में 10.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है. नोएडा-गाजियाबाद में ठंड से थोड़ी राहत तो रही, लेकिन यहां भी न्यूतनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. वहीं 16 से 19 दिसंबर तक प्रदेश में शुष्क मौसम के साथ घना कोहरा गिर सकता है.