यूपीपीएससी RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा आज, पहली बार AI से निगरानी, इन बातों का रखें ध्‍यान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित होगी. 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. यूपी के 75 जिलों में कुल 2382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहली बार परीक्षा की निगरानी एआई से होगी.

UPPSC आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को 27 जुलाई को अब तक की सबसे कठिन अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा. आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है. पहली बार इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में केंद्र बनाने पड़े हैं. आयोग ने इसके सफल आयोजन के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

यूपीपीएससी द्वारा यह परीक्षा सभी 75 जिलों में कुल 2382 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. परीक्षा एक ही पाली में 27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा को लेकर आयोग से लेकर शासन तक चौकन्ना है. पहली बार हर परीक्षा केंद्र में दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है.

परीक्षा पहली बार AI की निगरानी में होगी

यूपीपीएससी द्वारा परीक्षा सकुशल और शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को एक्शन मोड में रखा गया है. परीक्षा पहली बार आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की निगरानी में होगी. किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर कंट्रोल रूम को सीधे अलर्ट जाएगा. अभ्यर्थी के साथ निरीक्षकों पर भी एआई की निगरानी होगी. प्रवेश और निकास द्वार से लेकर क्लास रूम तक चप्पे चप्पे में नजर रखी जाएगी.

सीसीटीवी कैमरे ऑफलाइन होने या मास्किंग या ब्लैक स्क्रीन द्वारा छेड़छाड़ किये जाने पर अलर्ट जाएगा. पहली बार हर परीक्षा केंद्र में दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी, जिनमें से एक सेक्टर व दूसरे स्टैटिक मजिस्ट्रेट होंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्न पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त करेंगे और लाइव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएंगे.

परीक्षार्थियों के आवागमन की भी व्यवस्था

वहीं, परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए रेलवे और रोडवेज ने अलग से व्यवस्था की है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे आठ कोच की मेमू ट्रेन का संचालन करेगी. जो बनारस से प्रयागराज जंक्शन होते हुए कानपुर जाएगी. यूपी रोडवेज द्वारा ऑन डिमांड अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. जिस रूट पर बसों की मांग होगी, उसी रूट पर अतिरिक्त बस चलाई जाएगी.

परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचने से जान लें ये बात

  • प्रतियोगी छात्रों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है
  • परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र खुल जाएंगे
  • परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र बंद कर दिए जाएंगे
  • सभी परीक्षा केंद्रों को कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है
  • यूपी लोक सेवा आयोग में भी इसका वीडियो वॉल रहेगा
  • सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से थर्ड आई वॉच किया जाएगा