IAS, IPS बनने का सपना पूरा करा रही UP सरकार, कोचिंग के लिए छात्रों का नहीं लगेगा एक भी रुपया, ऐसे करना होगा आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गरीब परिवार के छात्रों को UPSC, UPPSC, JEE, NEET, NDA और CDS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दे रही है. इसका असर भी जमीन पर दिखने लगा है. सरकार के दावों के मुताबिक अबतक 700 से अधिक छात्र इस योजना का लाभ लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना Image Credit:

कई छात्र पढ़ने में बेहद होशियार होते हैं. लेकिन आर्थिक तंगी उनकी पढ़ाई के बीच में आ जाती है. पढ़ाई छूटने के चलते उनका भविष्य खराब हो जाता है. लेकिन अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूपी सरकार की एक ऐसी स्कीम है, जिसकी मदद से वह कम्पटीटिव एग्जाम्स की तैयारी के लिए मुफ्त में कोचिंग, अध्ययन सामग्री और मार्गदर्शन हासिल कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना गरीब परिवार के छात्रों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है. इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, UPPSC, JEE, NEET, NDA और CDS के लिए छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाती है. साथ ही अध्ययन सामाग्री भी मुहैया कराया जाता है. जरूरत पड़ने विशेष मार्गदर्शन भी छात्रों का किया जाता है.

इस योजना का जमीन पर दिखने लगा है असर

उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2021 में इस योजना की शुरुआत की थी. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत अब तक 80 हजार से ज्यादा छात्रों को फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जा चुकी है. ऐसा करने का फायदा भी हुआ है. सरकार के दावे के मुताबिक 700 से अधिक छात्र अलग-अलग कंपटीटिव एग्जाम्स में सफलता हासिल कर चुके हैं. इनमें से 46 ने यूपीएससी, 121 ने यूपीपीसीएस और 86 ने नीट जैसी परीक्षाएं पास की हैं.

ये छात्र इस योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सरकार मुफ्त कोचिंग की सुविधा न केवल ऑफलाइन क्लासेस के माध्यम से बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी छात्रों तक पहुंचाती है. इस योजना के आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. फिर आप UPSC, JEE, NEET या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले होने चाहिए. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन अन्य वर्ग के छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन करने का तरीका बेहद आसान

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है. आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://abhyuday.up.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन या फिर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें. फिर फार्म में आपसे संबंधित मांगी गई जानकारियों को भरकर शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड कर दें. फॉर्म सब्मिट करने के बाद, आपको ई-लर्निंग कैलेंडर और वर्चुअल क्लास के लिंक्स मिलेंगे.

ऑफलाइन मोड में भी आवेदन की सुविधा

आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको जिले के नमित सेंटर्स पर जाकर फार्म सब्मिट करना होता है. लेकिन ऑफलाइन मोड में सिर्फ  50-100 की क्षमता वाले फिजिकल क्लासेस में छात्रों को शामिल होने का मौका मिलता है. इसके इतर ऑनलाइन मोड में हजारों छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

शिक्षक और अधिकारी भी कर रहे योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

इस योजना के लिए सिर्फ छात्र ही अप्लाई नहीं कर रहे हैं. अनुभवी शिक्षक, रिटायर्ड अधिकारी और विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर भी आवेदन कर रहे हैं.  हैं ताकि वे छात्रों को ऑनलाइन काउंसलिंग, मॉक इंटरव्यू और पाठ्य सामग्री के माध्यम से मार्गदर्शन दे सकें. इसका फायदा ये हो रहा है कि इस योजना के तहत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए व्यवहारिक ज्ञान भी मिल रहा है.