ठाएं-ठाएं के बाद हंसना मत… यूपी पुलिस का एक और अजब-गजब कारनामा
हमीरपुर पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके चलते उनपर सवाल उठ रहे हैं.पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक आरोपी के पैर में गोली मारी. फिर उससे कहा कि हंसना मत. ऐसे में लोग ऑपरेशन लंगड़ा जैसे अभियान के प्रायोजित होने की शंका भी जाहिर कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश अपराधियों पर एक्शन के लिए जानी जाती है.अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रदेश में कई तरह के ऑपरेशन भी चलाएं जाते हैं.इन ऑपरेशन बीच कभी-कभी पुलिस एक्शन से जुड़े कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगते हैं.
दरअसल, हमीरपुर पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने एक अपराधी का हाफ एनकाउंटर करने के बाद कुछ ऐसा कहा जिससे उनपर सवाल उठ रहे हैं और उनका मजाक भी बन रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक आरोपी के पैर में गोली मारी. फिर उससे बोला हंसना मत.
क्या था असल मामला ?
दरअसल, फरसौलियाना मोहल्ले के रहने वाले युवक शिवम ने तकरीबन 10 दिन पहले एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवकों का विरोध किया था. ऐसे में वे युवक बदला लेने के लिए शिवम को ढूंढ रहे थे. मौका मिलते ही रविवार यानी 21 सितंबर को इन युवकों ने शिवम का अपहरण कर लिया, फिर उसके साथ मारपीट की और गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे फेंककर चले गए.
पीड़ित युवक ने ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी और युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की. हाफ एनकाउंटर के बाद आज एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया. लेकिन उसके बाद जो हुआ, उससे यूपी पुलिस हंसी की पात्र बन गई.
हाफ एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं लोग
थाना प्रभागी राजीव प्रताप के मुताबिक इस मामले में 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया था. मुखबिरी के आधार पर अपराधियों की जानकारी मिली थी. उनकी घेराबंदी की गई. लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके दाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. लेकिन राठ थाना प्रभारी वीडियो शूट करवाने के दौरान अपराधी को हंसना नही कहते हुए कैमरे में कैद हो गए. अब लोग थाना प्रभारी की कही इस बात का अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं.
यूपी पुलिस की ठाएं-ठाएं का वीडियो भी हुआ था वायरल
बता दें 2 साल पहले भी उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था. एक अपराधी से मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल जाम हो गई थी. काफी कोशिशों के बाद भी जब पिस्तौल से गोली नहीं चली, तो पुलिसकर्मी ने अपराधियों को डराने के लिए “ठांय-ठांय” की आवाज निकालनी शुरू कर दी.