संगम नगरी में पूरा होगा अपने घर का सपना! PDA करेगा खाली प्लाटों की नीलामी, अवैध प्लाटिंग पर बड़ा एक्शन

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) इलाहाबाद पश्चिम में 54 प्लाटों की नीलामी करने जा रहा है. इससे मध्यम वर्ग के लोगों को शहर में अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा. यह जमीन सैन्य भूमि के पास स्थित है और यहां बुनियादी सुविधाएं तेजी से विकसित की जा रही हैं. इसी क्रम में PDA ने अवैध प्लाटिंग पर भी कड़ी कार्रवाई की है.

प्रयागराज में होने वाली है प्लाटिंग

संगम नगरी प्रयागराज में यदि आप भी अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका मिलने वाला है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अपने खाली प्लाटों की बिक्री की योजना बना रहा है. शुरूआत इलाहाबाद पश्चिमी में सैन्य भूमि के पास 54 प्लॉटों की बिक्री से होगी. यह जमीन लंबे समय से खाली पड़ी है. अब पीडीए ने इस जमीन पर प्लाटिंग शुरू करने से पहले यहां सड़क, सीवर और बिजली जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी है.

पीडीए के अधिकारियों के मुताबिक भोला का पुरवा स्थित जाह्नवी आवास योजना में काफी जमीन रिक्त पड़ी है. इस जमीन पर बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की जिम्मेदारी पीडीए किसी प्राइवेट एजेंसी को देने वाला है. इसमें पीडीए द्वारा बनाए गए नक्शे के मुताबिक सड़कें बनेंगी, पानी और सीवर की लाइन डाली जाएगी. इसके अलावा बिजली की लाइन भी बिछाई जाएंगी. इस काम के पूरा होने के साथ ही 54 प्लाट काटकर इनकी नीलामी की जाएगी.

कटेंगे 54 छोटे-छोटे प्लाट

पीडीए के कार्यवाहक चीफ इंजीनियर कौशलेंद्र चौधरी के मुताबिक इस योजना में छोटे-छोटे प्लाट काटे जाएंगे. इससे मध्यम वर्गीय लोगों को प्लाट खदीने और इस प्लाट पर घर बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी पीडीए के पास कई अन्य स्थानों पर खाली जमीन पड़ी हैं. इन सभी स्थानों पर भी प्लाटिंग की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सर्वे और नक्से का काम शुरू कर दिया गया है.

अवैध प्लाटिंग पर बड़ा एक्शन

पीडीए के अधिकारियों के मुताबिक शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास की योजना बनाई जा रही है. इसी क्रम में अवैध तरीके से प्लाटिंग और अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण के भी आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक हाल ही पीडीए ने बजहा गौसपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. इसमें 20 बीघे से भी अधिक जमीन पर की गई प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया था. इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी हो रही प्लाटिंग को चिन्हित कर उसे ध्वस्त करने की योजना है.